अपने जीवन की साँझ को कुछ मुस्कुराहटों के साथ हमारे बुज़ुर्ग बिता पाएँ ये ही लक्ष्य है यूनाइटेड अजमेर के कार्यक्रम – उजियारी साँझ – साथी हाथ बढ़ाना का ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज दिनांक 18-12-16 को यूनाइटेड अजमेर के कुछ चुनिंदा सदस्य पुष्कर के राजकीय वृद्धाश्रम में अपने बुज़ुर्गों के साथ समय बिताने पहुँचे।
बुज़ुर्गों की माँग पर सर्दी से बचने के लिए body warmers के सेट ले जाए गए थे ।
साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक फल भी दिए गए ।
बुज़ुर्गों के लिए पुष्कर के गायक विनी देवड़ा ने गीत प्रस्तुत कर उन का मनोरंजन किया ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन और सुशील पाल ने बताया कि
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश वोडा जी थे ।
यूनाइटेड अजमेर की ओर से श्वेता फ़ौजदार , मनीषा सहिजवानी , अमिंदर मैक , सागर टाँक , चंद्रु सहिजवानी , रमाकान्त मुद्ग़ल और रवि मित्तल का सहयोग रहा ।
