अजमेर, 22 दिसम्बर। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज व पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना 15 जुलाई से शुरु हुई थी। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। योजना की अवधि 30 नवम्बर, 2016 से बढ़ाकर 15 दिसम्बर, 2016 कर दी गई थी जिसे पुनः बढाकर 31 दिसम्बर, 2016 कर दिया गया है।
अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एन. एल. साल्वी ने बताया कि पूर्व में योजना 15 जुलाई से 30 सितम्बर, 2016 तक की अवधि के लिए ही लागू की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2016 एवं 15 दिसम्बर, 2016 किया गया था। वर्तमान में इस योजना की अवधि बढाकर 31 दिसम्बर, 2016 कर दी गई है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक अब 26 को
अजमेर, 22 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की गुरूवार 22 दिसम्बर को होने वाली बैठक अब सोमवार 26 दिसम्बर प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।