तृतीय निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर को

sai-baba-mandirअजमेर, 23 दिस.। सांई बाबा मन्दिर अजमेर और सिन्धीयोग डॉट कॉम के सहयोग से तृतीय निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार दिनांक 25 दिसम्बर 2016 को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक सांई बाबा मंदिर परिसर, अजय नगर, अजमेर पर आयोजन किया जा रहा है। सिन्धीयोग डॉट कॉम पर अब तक 7500 से अधिक रजिस्टेªशन हो चुके है, जिसमें लगभग 5000 युवक व 2500 युवतियों की एन्ट्री आ चुकी है।
मनीष प्रकाश ने बताया कि सांई बाबा मन्दिर के सहयोग से समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास इस विवाह योग्य युवक-युवतियों का तीसरा निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सिन्धी समाज के हितार्थ कार्यरत कई संस्थाओं का सहयोग लेते हुए यह तीसरा प्रयास है और इस प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर समाज का जिस प्रकार का सहयोग मिला है। उससे एक विश्वास तो दृढ़ हो गया है।
सांई बाबा मन्दिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने बताया कि समारोह प्रांगण में प्रतिभागियों व उनके परिजन के बैठने की व्यवस्था तथा बाहर पोर्च में दर्शक दीर्धा रहेगी। स्टेज पर व दर्शक दीघा में एल.ई.डी. द्वारा सीधा प्रसारण किया जायेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 40 से 50 कार्यकर्त्ताओं का सहयोग प्राप्त है।
सिन्धीयोग डॉट कॉम की यह मान्यता है कि आज की आपाधापी और अत्यन्त व्यस्त जीवन शैली के चलते अभिभावक अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी ढूंढने के कार्य में काफी विलम्ब व परेशानियों का सामना करते है। जिसके कारण वर-वधू की आयु, योग्यता व उनकी आजीविका क्षमता के अनुरूप जीवनसाथी नहीं मिल पाता है। हमारा यह प्रयास है कि इस निःशुल्क वैवाहिक परिचय के सम्मेलन के माध्यम से अधिक से अधिक जीवनसाथी चुनकर गृहस्थाश्रम का दायित्व निभा सकें।

(मनीष प्रकाश किशनानी)
मो. 9414435920

error: Content is protected !!