वसुंधरा की सभा के लिए भाजपा बजरंग मंडल की बैठक हुई

20161229_193422आज दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को बजरंग गढ़ के पास स्तिथ दिव्यदिप समारोह स्थल में भाजपा बजरंग मंडल की बैठक आयोजित की गयी जिसमे आगामी 12 जनवरी को होने वाली मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे सिंधिया की आजाद पार्क में होने वाली जनसभा के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी एवं रणनीति तय की गयी।
बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन करके किया गया तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
शहर महामंत्री रमेश सोनी ने कहा कि आज की बैठक बहुत महत्त्वपूर्ण विषय पर आयोजित की गयी है ,सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो को जन तक पहुचाना है एवं सभी कार्यकर्ता अपने रचना बना ले की कार्यक्रम को कैसे सफल करना है
शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कहा की सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जिला केंद्र पर मुख्यमंत्री जी की सभा होगी और यह कार्यक्रम बजरंग मंडल के क्षेत्र में ही हो रहा है इसलिए बजरंग मंडल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए ,उन्होंने कहा जितने विकास कार्य वर्तमान भाजपा सरकार के दौरान हुए है कभी नहीं हुए एवं मंडल अध्यक्षो को मुख्य कार्यो को आमजन को बताना चाहिए ,प्रत्येक वार्ड में बैठक होनी चाहिए ,साधन की संख्या तय करे एवं अपना लक्ष्य लेकर चले।
ऐ डी ऐ अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि आज की बैठक बहुत अहम बैठक है राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यकर्ता को किट मिलेगा जिसमे सरकार की योजना की विस्तृत जानकारी मिलेगी इन योजना की पूर्ण जानकारी होने के बाद हम कैसे योजनाओं का लाभ दिल सकते है ,जलस्वावलम्बन योजना के फर्स्ट फेस में हमे कई डार्क जोन में राहत मिली है ,इसी क्रम में जो नाचन बावड़ी में खुदाई कार्य शुरू किया जिसमें एक कुए नुमा आकार निकला है जब हमे इसका पानी उपलब्ध होगा तब हमे इसका बहुत लाभ मिलेगा इसी क्रम में उन्होंने राज श्री योजना ,अन्नपूर्णा योजना ,कौशल विकास आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की ,कौशल विकास के द्वारा महिलाये ज्यादा से ज्यादा महिलाये आत्मनिर्भर बनेगी ,सभी को प्रेरित करे की विकास प्रदर्शनी जरूर देखें।
शिक्षा एवं पंचायत राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अपना अजमेर शहर ही देशभर के उन 2 शहरो में है जिसको अमृत योजना ,स्मार्ट सिटी ,हेरिटेज सिटी जैसी योजना मिली है,
जनसभा में रोजगार मेला एवं चिकित्सा शिविर भी लगेगा।
हर वार्ड अपना टारगेट लेकर चले की हमे कितनी जनता को जनसभा में जाने के लिए प्रेरित करना है , आगामी बारह दिनों में हमे रोज दो घंटे इस कार्य को देने है , बहुत खुशी की बात है कि नया बाजार स्तिथ पशु चिकित्सालय के उवन पर हस्ताक्षर हो गए ,इस प्रकार टोटल 26 अरब के विकास कार्य में खर्च होने वाले है ,अजमेर के विकास को नए पंख लग रहे है ,हर कार्यकर्ता तय करले की मै सरकार की योजना का लाभ आमजन को दिलाऊंगा , मुख्यमंत्री हमे योजनाए दे सकती है पर उसका लाभ हमे जनता को दिलाना है , शिक्षा में फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन होगा जिससे हमारा राजस्थान का विद्यार्थी को वैश्विक एक्सपोजर मिले।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री एवं पार्षद महेंद्र जादम ने किया।
बैठक में विकास सोनगरा एवं विजय लक्ष्मी विजय द्वारा गीत ष्मै तुमको विश्वास दू ष् गाया गया
बैठक के अंत में सभी वार्ड की बैठक तय की गयी।
बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास सोनगरा, मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू, बजरंग मंडल महामंत्री कुंदन सिंह नरुका , पार्षद राजेंद्र राठौड़ ,सुखदेव सिंह रावत, जिला मीडिया संयोजक एवं पार्षद अनीश मोयल , मंडल मंत्री सुरेंद्र माथुर , मीडिया सह संयोजक रचित कच्छावा , वनिता जैमन ,राजू शर्मा , कैन्टोन्टमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष अमित अहीर ,मंडल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पंवार , युवा मोर्चा बजरंग मंडल रमेश चौहान ,महिला मोर्चा बजरंग मंडल अध्यक्ष विजयलक्ष्मी विजय , सुनील जैन, गंगाराम सैनी ,मंडल मंत्री सत्यनारायण शर्मा , सुभाष काबरा, रोहित यादव ,दरियाओं सिंह , अनुज माथुर , कपिल शर्मा ,सयैद सलीम , गजेंद्र गहलोत , अशोक राठी , राहुल शर्मा , रितेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!