बैंक अधिकारियों ने बताए कैश फ्रि रहने के गुर

जिले को कैश फ्रि की मुहिम के तहत जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

zp-ajmer-01अजमेर 29 दिसम्बर। कैश की किल्लत से निजात पाने के लिए जिले के अग्रणी बैंक बैक ऑफ बड़ोदा द्वारा जिले की सभी पंचायतों को कैश फ्रि करने के लिए पहल करते हुए गुरूवार को जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर बैक अधिकारियों ने दल ने कैश फ्रि रहकर सभी कार्य संपादित करने के गुर सिखाए गए।
जिला परिषद में आयोजित कैश फ्रि कार्यशाला में अग्रणी बैक अधिकारी राजेन्द्र कुमार जांगीड़ सहित बैक से आए अधिकारियों के दल ने जिले की आठो पंचायत समितियों से एमआईएस मैनेजर एव पंचायत प्रसार अधिकारीयों को ऑन लाईन बैकिग, ई वॉलेट, एम कन्नेक्ट, एम पे, आधार नम्बर से सीधा भुगतान, यूपीआई एवं यूएसएसबी प्रक्रियां के जरिये साधारण मोबाईल से सीधें बैंक खाते से भुगतान प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। बैक में खाताधारक कोई भी व्यक्ति जिसका बैक में खाता एवं मोबाईल नम्बर का रजिस्ट्रेसन हो, वह साधारण मोबाईल से भी अपने खाते की सभी जानकारीयॉ, फण्ड ट्रॉस्फर सहित कई सुविधाओं को उपयोग करने की जानकारी दी गयी। सभागार में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों को जिले के कैश फ्रि करने की पहल करते हुए जिले की सभी पंचायत समितियों से आए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बैको द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न कैश फ्रि सेवाएं की जानकारी दी गयी। एक दिवसीय कैश फ्रि कार्यशाला में एसीईओं संजय माथुर, महात्मा गांधी नरेगा अधिशांषी अभियंता पंकज शर्मा, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता सुनिल जैन, लेखाधिकारी जगदीश प्रसाद खींची, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, कौशलकिशोर सामरियॉ सहित जिला परिषद के कर्मचारीयों ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!