ब्यावर, 29 दिसम्बर। तहसीलदार ब्यावर के आदेश का अमल करते हुए ब्यावर तहसील की राजस्व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुरूवार को ग्राम पंचायत कोटड़ा के ग्राम सिलीबेरी में अतिक्रमण हटाया गया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही दौरान 30 बीघा भूमि पर मौके पर हो रखे अतिक्रमण को जेसीबी आदि के माध्यम से हटाकर अतिक्रमण की वज़ह से प्रभावित लगभग 140 बीघा भूमि को मुक्त कराकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटड़ा के ग्राम सिलीबेरी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर खसरा सं. 121, 276/2, 231/1, 1/1, सिवायचक भूमि मौके पर हो रखे अतिक्रमण को जेसीबी, ट्रेक्टर आदि के माध्यम से को हटा दिया तथा मैदान के रूप में बदल दिया। इस मौके पर आईएलआर बाबूसिंह चौहान, शंकरलाल जाटोलिया व प्रकाशचन्द बोहित, संजय जैन व दिलीप काठात एवं पटवारी रामप्रसाद कुमावत, लोकेश कुरड़िया, छगनलाल, महावीर जाट तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे।–00–
