तीन वर्ष के कार्यकाल में अजमेर ने छुए विकास के नऐं आयाम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए दाहरसैन व पृथ्वीराज मण्डल की बैठके

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, ३० दिसम्बंर, २०१६। राज्य की भाजपा सरकार के ०३ वर्ष के कार्यकाल में अजमेर ने विकास के नऐं आयाम छूए है। अजमेरवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए नई पाईप लाईनों व दो दिन की मांग के अनुरूप स्टोरेज टेंक का निर्माण सहित स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ हुए कार्यो से अजमेर का कायाकल्प होने जा रहा है। यह बात षिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने आज मण्डलस्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगामी १२ जनवरी २०१७ को अजमेर आगमन पर आयोजित सभा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारी के लिये आज अजमेर उत्तर के दाहरसेन व पृथ्वीराज मण्डल की बैठकों का आयोजन हुआ। बैठक में कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि मुख्यमंत्री जी की सभा में बड़ी संख्या में सम्मिलित हो साथ ही क्षेत्रवासियों को भी सभा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करे।
बैठक में भाजपा शहरजिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, महामंत्री श्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, योगेष शर्मा, महामंत्री धर्मराज गौतम, दीपक शर्मा, राजू धावा, चन्द्रप्रकाष बंसल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, पार्षद महेन्द्र मित्तल, ज्ञानचन्द सारास्वत, कुन्दन वैष्णव, दीपेन्द्र लालवानी, वीरेन्द्र वालिया, चन्द्रेष सांखला, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, राजकुमार साहू, भागीरथ जोषी, केके त्रिपाठी, भाजपा पदाधिकारी सतीष बंसल, विनोद कंवर, सीताराम शर्मा, शमषेरसिंह रावत, महेन्द्रसिंह रावत, अषोक शर्मा, सुरेष माथुर, डीपी शर्मा, ओमप्रकाष हीरानन्दानी, जयकिषन सोनी, अनीषा सोनी, किषन बालानी, मोहम्मद सलीम, प्रदीप अजमेरा, बालेष गोहिल, अंचित परिहार, गोविन्द बंसल, सम्पत कुमट, रमेष कौषल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!