मूल्य आधारित हो पत्राकारिता -श्रीमती भदेल

प्रेस होना चाहिए प्रभावी -जिला कलक्टर
a bhadel 5अजमेर, एक जनवरी, 2017। पत्राकारिता मूल्य आधारित होनी चाहिए। इसी से पत्राकारिता अपनी तीखीधार के माध्यम से जनहित का कार्य कर सकती है। पत्राकारिता में सकारात्मकता की वृद्धि से इसके अच्छे परिणाम सामने आते है। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को अजयमेरू प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारणी के समारोह में कही। इस अवसर पर उन्होंने विधायक कोष से 20लाख की राशि प्रेस क्लब के भवन के लिए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। साथ ही नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने भी विधायक कोष से 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की घोषणा की। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत को पे्रस क्लब का मानद सदस्य घोषित किया गया।
उन्होंने कहा कि कलम में असीम ताकत होती है। इसी के कारण प्रेस और मीडिया को लोकतंत्रा का चैथा स्तम्भ माना जाता है। विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक तरीके से साथ बैठकर चर्चा कर समस्या का समाधान करना अजमेर के पे्रस की विशेषता है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि पे्रस विचारधारा एवं राय के निर्माण में विशेष भूमिका अदा करता है। इसलिए प्रेस को प्रभावी होना आवश्यक है। प्रभावी पे्रस सकारात्मक बातों को उजागर करने के साथ ही कमियों को सामने लाकर उनका समाधान करवाता है। अजयमेरू पे्रस क्लब विभिन्न सर्जनकारी कार्यो से देश और समाज के लिए नए माईलस्टोन तय करके मिसाल कायम करेगा ।
नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने कहा कि पे्रस सरकार, विपक्ष तथा जनता को आपस में रूबरू कराने का माध्यम है। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने अतिक्रमण पर अपने विचार व्यक्त किए। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि पटेल मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए प्रयास किए जाएगे। भारतीय रेल अजमेर मंडल के प्रबन्धक श्री पुनीत चावला ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के मध्य दूरी कम होने से सबकों लाभ मिलता है। कार्यक्रम को नगर निगम के उप महापौर श्री सम्पत सांखला ने भी सम्बोधित किया।
अजयमेरू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि दल भावना से ही पे्रस क्लब उत्तरोत्तर विकास के दिशा में आगे बढ़ा है। क्लब से साहित्य, कला एवं सृजन से संबंधित प्रबुद्ध व्यक्ति जुड़े हुए है। व्यवस्थाओं को संचालित करने वाले तथा इनसे प्रभावी व्यक्तियों के बीच जुड़ाव का माध्यम प्रेस क्लब बना है। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पत्राकार कल्याण कोष को समृद्ध करने के साथ ही भवन के निर्माण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मीडिया रचनात्मक तरीके से आगे भी कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृत श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी एवं श्री मोहन सिंह टांक सहित क्लब के सदस्यों का उनके जन्म दिन के अवसर पर अभिनन्दन किया गया। बीएसएनएल तथा अजयमेरू प्रेस क्लब के मध्य आयोजित हुई कैरम प्रतियोगिता में बीएसएनएल की विजेता टीम के गजेन्द्र सिंह एवं नेमीचंद तथा पे्रस क्लब की उप विजेता टीम के राजकुमार पारीक एवं अंशुल मित्तल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र गुंजल ने किया।

error: Content is protected !!