शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी ने किया प्रदेश के मिशनरी स्कूलों के प्राचार्यों को संबोधित
कहा – प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने में सहयोग करें विद्यालय
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज सेंट एंसलम्स स्कूल में राजस्थान के मिशनरी स्कूलों की साधारण सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूलों का शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान है। मिशनरी स्कूल के राज्य सरकार के प्रयासों में सहभागिता निभाएं तो और शानदार परिणाम हासिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए है। इनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है। यह एक जांची परखी अभ्यास विधि है। जिससे विद्यार्थी की एकाग्रता बढ़ती है। निजी विद्यालयों को भी इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रो. देवनानी ने कहा कि मिशनरी विद्यालय बालिका शिक्षा को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करें। शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी इसमें सहायक है। मिशनरी स्कूल गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी सहायता करें। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर फीस एक्ट के जरिए ही फैसला होगा। इसमें विद्यालय और अभिभावक मिलकर फीस वृद्धि के बारे में निर्णय करेंगे।
शिक्षा राज्यमंत्राीने कहा कि प्रदेश में शिक्षा में नवाचार किए जा रहे है। शिक्षा में राजस्थान और भारत को विशेष महत्व देकर विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता का भाव जगाने में और सुयोग्य नागरिक तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। मिशनरी स्कूल सरकार के इन प्रयासों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।