अजमेर, 11 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को जिला मुख्यालय के आजाद पार्क पर सुराज प्रदर्शनी एवं विशाल आमसभा का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि समारोह में सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो.सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं श्री शत्राुघ्न गौतम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगुर्जर, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री शंकर सिंह रावत एवं सुशील कंवर पलाड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्षो की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सुराज प्रदर्शनी का आयोजन जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रदेश तथा जिले में हुए विकास कार्यो को दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी में समस्त विभागों द्वारा भी अपनी अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार मेला, खादी मेला, सहकार मेला, कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में जिले में गत तीन वर्षो में हुए विकास कार्यो पर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशाल आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में जिलेवासी भाग लेंगे।
होंगे लाभार्थी लाभान्वित
आम सभा में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। राजस्थान कौशल आजीविका मिशन, अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, नगर निगम, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण संस्थान, उद्यान, नेहरू युवा केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं अग्रणी बैंक के माध्यम से लाभ प्राप्त करने वाले चिन्हित व्यक्तियों को समारोह में लाभान्वित किया जाएगा।
होगा रंगारंग सांस्कृतिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरूवार 12 जनवरी को सांय 6.30 बजे से जवाहर रंगमंच में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं के साथ भरतपुर के श्री अशोक शर्मा एवं साथियों द्वारा ब्रज की होली मयूर नृत्य, किशनगढ़ के श्री वीरेन्द्र सिंह गौड़ व साथियों द्वारा चरी नृत्य, श्री बनवारी नाथ के दल द्वारा कालबेलिया नृत्य एवं श्री सोहन लाल व साथियों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
समारोह के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 11 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर गुरूवार को आजाद पार्क में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के दौरान कानून, शान्ति एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीना, उप पंजीयक श्री भंवर लाल जनागल, अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश कुमार सिंधी, उप जिला मजिस्ट्रेट किशनगढ़ श्री अशोक कुमार एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद श्रीमती अनुपमा टेलर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।