25 वें यूरोजोली शिविर का उद्घाटन श्रीमती भदेल करेंगी

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डॉ. बदलानी देंगे सेवाएं
a bhadel 5अजमेर, 11 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 8 दिवसीय यूरोलॉजी शिविर में गुरूवार 12 जनवरी से जटिल ऑपरेशन आरम्भ किए जाएंगे। शिविर का विधिवत् उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल करेगी।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.पी.वी.वर्मा ने बताया कि शिविर में 9 व 10 जनवरी को 360 व्यक्तियों की जांच की गई । जांच के उपरान्त 131 ऑपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया गया है। भर्ती किए गए मरीजों की रक्त-मूत्रा जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं ईसीजी किए गए है। ऑपरेशन सत्रा का विधिवत् उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी होंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी के अनुसार डॉ. बदलानी के साथ डॉ. रोहित अजमेरा एवं डॉ.सुनील गोखरू आगामी पांच दिनों तक नियमित ऑपरेशन करेंगे।

error: Content is protected !!