जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया

News_11 Jan_pikअजमेर. पैगेम्बर-ए- इन्सानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलेह वस्सलम का जश्ने विलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नला बाजार स्थित रगत्या गली मे ंशहीद शाह बाबा कि दरगाह स्थित चौक में बाद मामूल आस्ताना महफिल का आगाज़ तिलावते कलामे इलाही से हाफिज कारी अनसारूला कादरी ने किया। सैयद फरीद, सैयद जमीर, तरमीम, जुल्फिकार, सज्जाद, हन्नान, बिलाल, अनीस आदि ने नात मनकबत के नज़राने पेश किये। नेपाल से आये मेहमान मुकर्रीर मुफ्ती मोहम्मद शफीकउल कादरी अशरफी व मौलाना मुकर्रम अशरफ ने सीरत-ए-पाक पर खिताब फरमाया अज्जी मियाँ एंड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया सैयद गौहर चिश्ती ने फातहा के बाद मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ कि कार्यक्रम में श्री राजेश चौरसिया, अहसान मिर्जा, नवाब हिदायत उल्ला, एडवोकेट, फय्याज, सलमान खान, सैयद आकिल जमाली, सैयद यासिर चिश्ती, हाजी प्यारे भाई, आलम गनी खान, रूल अमीन, शुभम सामरिया, तनुज जैन, रवि, सादिक, सैयद आकिल जमाली, सैयद नदीम, शादाब खान, आदिल, मुस्तकीक, फरीद, सैयद फैसल चिश्ती, काज़ी सैयद असद अली, शादाब मोहम्मद, पप्पू सैन, सैयद अजहर अली, पंकज सैन, गोपाल, मनीष अग्रवाल आदि शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदि ने किया। कार्यक्रम देर रात तक चला, कार्यक्रम का आयोजन सभी धर्म के लोगों की ओर से किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों का क्षेत्रवासियों की ओर से जोर दार स्वागत किया गया।
सलमान खान
मो. : 9549367818

error: Content is protected !!