अजमेर, 12 जनवरी । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा गुरूवार को जवाहर रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं के साथ भरतपुर के श्री अशोक शर्मा एवं साथियों द्वारा ब्रज की होली मयूर नृत्य, किशनगढ़ के श्री वीरेन्द्र सिंह गौड़ व साथियों द्वारा चरी नृत्य, श्री बनवारी नाथ के दल द्वारा कालबेलिया नृत्य एवं श्री सोहन लाल व साथियों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। ईस्ट पाइन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने चिरमी रा डाला आचार, राजकीय केन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने रंगीलो म्हारों ढ़ोलना, राजकीय सावित्राी विद्यालय की बालिकाओं ने धरती धोरा री, स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर की बालिकाओं ने मै तो मेले में जायी रे, क्रिश्यनगंज बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने केसरियां बालम, पहाड़गंज बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने नैना रा लोभी, फाॅयसागर बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने देश रंगीला, संस्कार विद्यालय की बालिकाओं ने बाजरा तथा माॅडल स्कूल की बालिकाओं ने काल्यों कूद पड्यों की प्रस्तुतियां दी ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, एसीएम श्वेता यादव, उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हुए योजनाओं से लाभान्वित
अजमेर, 12 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियों में आयोजित समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों को लाभ उपलब्ध कराया गया। साथ ही इन्हें सम्मानित भी किया गया।
पूजा प्रजापति ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का लेडिज टेलर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार आरम्भ किया और मासिक 18 हजार रूपये आमदनी अर्जित कर रही है। इसी प्रकार कृषि विभाग की आत्मा योजना अन्तर्गत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं हाई टेक खेती के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नदी, गांव के टीकमचंद कहार तथा गोयला के गोविन्द सिंह राजपूत को 25-25 हजार का जिला स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया। कृषि क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य के लिए छोटी देवी पत्नि नानू रावत को सम्मानित किया गया। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा पीसांगन की लक्ष्मी तोशिक को सेरेमिक टाईल्स एवं सेनेटरी सामान से संबंधित व्यवसाय के लिए 10 लाख का ऋण वितरीत किया गया। श्रम विभाग द्वारा शुभशक्ति योजना के तहत बिजयनगर की श्रीमती निहाली पत्नि ओमप्रकाश, श्रीमती सीता देवी पत्नि संपत लौहार तथा सरवाड़ के मौहम्मद यूनूस पुत्रा सलीम खान को 55-55 हजार रूपए की सहायता राशि वितरीत की गई। सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा पार्थ सांघी को ब्रेल किट एवं स्मार्ट कैन, कौशल को व्हील चैयर, तपस्या को रौलेटर तथा शायरा बानो को कैलिपर वितरीत किए गए।
समारोह में ओलम्पिक भारतीय बाॅस्केट बाॅल टीम में भाग लेने के लिए जोरावर सिंह को, राष्ट्रीय स्कूली खेलों में रजत पदक प्राप्त करने के लिए सुश्री प्रेरणा शर्मा को, राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सुश्री प्रिंयका भट्ट को तथा सर्वश्रेष्ठ नेहरू युवा मण्डल के लिए श्री देवनारायण नवयुवपक मण्डल को सम्मानित किया गया। नगर निगम अजमेर के माध्यम से योगेश टांक एवं वीरेन्द्र सिंह लाभान्वित हुए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बीना महावर एवं मौहम्मद शरीफ मंसूरी को लाभ उपलब्ध करवाया गया। उद्यानिकी के क्षेत्रा में नरेन्द्र सिंह, औद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्रा में लितेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया।
नगर निगम एंव शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्रा, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 के लिए सेंट मैरी काॅवेंट स्कूल की दीक्षा मंगलानी, कक्षा 9 से 12 के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की रितिका गौड़ तथा काॅलेज स्तर के लिए दयानन्द काॅलेज के जय शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रूपए प्रदान किए गए। इसी प्रकार फीचर फोटो के लिए नदीम खान एवं सिंगल फोटो के लिए कुलदीप सोनी को भी प्रथम पुरस्कार के लिए 5100 रूपए की राशि मिली। चित्राकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड की आरती मीना प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की हर्षिता जांगिड़ द्वितीय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीसांगन की मधुर कुमावत को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निबंध लेखन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोरा की शिमला चैधरी ने प्रथम, राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय की मनीषा गुप्ता ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मसूदा की अनुष्का कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी सम्मानित किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्राी अजमेर की जेसिका, द्वितीय स्थान पर रा.बा.उ.मा.वि. क्रिश्चियनगंज की चंचल तथा रा.बा.उ.मा.वि.आदर्श नगर की दीपिका रही। इसी प्रकार 200 दौड़ में प्रथम स्थान पर समरीन एवं दीपिका नाथ रा.बा.उ.मा.वि. आदर्श नगर तथा तृतीय स्थान पर रा.बा.उ.मा.वि. नगरा भजनगंज की तनवी रही। गोला फेंक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की अनिता कुमारी प्रथम, श्रीनगर रोड की ज्योति द्वितीय तथा नगरा भजगंज की शैफाली तृतीय रही। लम्बी कूद की प्रतियोगिता क्रिश्चियनगंज बालिका विद्यालय की मनभरी ने जीती। द्वितीय स्थान पर श्रीनगर रोड विद्यालय की ज्योति एवं तृतीय स्थान पर आदर्श नगर विद्यालय की सुरभी रावत रही। क्रिश्चियनगंज विद्यालय की चंचल प्रथम, श्रीनगर रोड विद्यालय की आरती द्वितीय तथा क्रिश्चियनगंज विद्यालय की सुमन तृतीय स्थान पर ऊंची कूद में रही। बाॅस्केट बाॅल प्रतियोगिता में सोफिया विद्यालय की टीम प्रथम तथा सावित्राी विद्यालय की टीम द्वितीय रही। वाॅलीबाॅल में सावित्राी प्रथम, गुलाबबाड़ी द्वितीय और सोफिया विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कब्ड्डी का खेल नगरा, भजनगंज की टीम ने जीता। इसमें श्रीनगर रोड की टीम ने द्वितीय एवं माॅडल विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी समारोह में सम्मानित किया गया।
छात्रा वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी समारोह में सम्मानित किया गया। वाॅलीबाॅल के लिए ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कब्बड्डी के लिए जवाहर विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड के लिए राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनिल, 200 मीटर दौड के लिए राजकीय पुलिस लाईन उच्च माध्यमिक विद्यालय के शाहरूख, गोला फैंक के लिए राजकीय तोपदड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के धीरज, लम्बी कूद के लिए राजकीय राजेन्द्र विद्यालय के अनिल तथा ऊंची कूद के लिए राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के गजेन्द्र को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।