अजमेर, 12जनवरी ( )। श्रीअखिल भारतवर्षीय्ा श्वेताम्बर स्थानक वासी नानक जैन श्रावक संघ अजमेर के महामंत्राी मनोहर ¯सह जैन के द्वारा अपने पुत्रा प्रवेश कुमार जैन की 10व° पुण्य्ातिथि पर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन 60 बच्चों को स्वेटर व टोपे समेत बिस्कुट वितरण किय्ो गय्ो।
जानकारी के मुताबिक अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन संभाग स्तरीय्ा आवासीय्ा विद्यालय्ा कोटडा में श्रीअखिल भारतवर्षीय्ा श्वेताम्बर स्थानक वासी नानक जैन श्रावक संघ अजमेर के महांत्राी मनोहर ¯सह ने अपने पुत्रा प्रवेश कुमार जैन की 10व° पुण्य्ा तिथि पर गुरूवार को मूक बधिर एवं दृष्टिहीन 60 बच्चों को स्वेटर, टोपे एवं बिस्कुल वितरण किय्ो गय्ो। इस दौरान अरुण कुमार पोखरणा, गुमान मल बोहरा, सोमरत्न आयर््ा मौजूद थे।