अजमेर 12 जनवरी । आल इंडिया शिया फाउंडेशन के संस्थापक मौलाना जुल्फेकार अली शरर नकवी के नेतृत्व में शिया समाज का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलकर सपा द्वारा शिया समाज की उपेक्षा का मामला उठाया । प्रतिनिधिमंडल में शिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना इंतेज़ाम हैदर व् प्रदेश अध्यक्ष वामिक हुसैन रिज़वी ने मुख्यमंत्री से अपने समाज को बराबरी का हक देने की मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी ने शिया समाज को हमेशा हाशिये पर रखा है । इसका उदाहरण ये है कि वर्तमान मदरसा बोर्ड में कोई भी सदस्य शिया समाज से नहीं है । पांच वर्षीय सपा सरकार में हमारे समाज को बहलाने के लिए ही चंद दिनों के लिए ही शादाब फ़ातिमा और जावेद आबदी को मंत्री बनाया गया । सपा के ऐसा व्यवहार से हमारे समाज के लोग काफी दुखी है । जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगठन के लोगों को आश्वस्त कराया की 2017 में सपा की सरकार बनने पर शिया समाज का पूरा सम्मान किया जायेगा ।