विषेष बच्चो के साथ की विभिन्न गतिविधियाँ

IMG_2726अजमेर 12 जनवरी 2017, दी मेयो ग्लोबल राउण्ड स्कावयर कॉन्फेस में आये 8 देषों के बच्चो ने आज मीनू मनोविकास मन्दिर स्कूल, चाचियावस के विषेष आवष्यकता वाले बच्चों के लिए अपनी सेवाएँ दी।
मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने बताया कि 11 से 13 वर्ष की उम्र के 117 बच्चे मीनू मनोविकास मन्दिर में अपनी सामाजिक गतिविधियाँ करने एवं विषेष आवष्यकता वाले बच्चो के लिए खुषनुमा यादे बिखेरने आये। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न षहरो से आये बच्चों के अलावा कनाड़ा, जर्मनी, हॉगकॉंग, सिंगापुर, चीन, इग्लेण्ड तथा बाग्लादेष के बच्चों ने भी भाग लिया। 117 बच्चों को पांच टुकड़ियों में बांटा गया, जिसमें 22 से 23 बच्चे थे। प्रथम ग्रुप द्वारा बाउण्डरी वॉल पर खेल प्रतीकों की चित्रकारी की गई, जिससें विषेष बच्चों में खेल के प्रति रूझान बढें। 1 ग्रुप द्वारा हॉस्टल में फुलवारी लगवाई गई। 1 ग्रुप ने पेपर मेसी से मास्क बनवाकर सजाया। तथा 1 ग्रुप द्वारा राजस्थानी माण्डना बनवाया गया। आपसी मेलजोल एवं समझा बनाने हेतु विषेष बच्चों के साथ बोची तथा पेराषुट खेल खेला गया। मीनू स्कूल में आयोजित इन विभिन्न गतिविधियों से इन देषो के बच्चो की समेकित षिक्षा के बारे में जानकारी बढ़ी। ऐसे देष जिनमें सम्मिलित षिक्षा नियमित रूप से संचालित है। इन देषो के बच्चों को राजस्थान के अजमेर षहर के गांव में यह प्रणाली देखकर बहुत खुषी हुई। इसके अलावा जिन देषो में सम्मिलित षिक्षा प्रणाली लागू नहीं है उन्हंे कॉन्सेप्ट देखकर बहुत खुषी हुई। इस कार्यक्रम का संयोजन मेयो कॉलेज की ओर सेे श्रीमती राखी मिश्रा एवं श्री देसमण्ड ली द्वारा किया गया।
संस्था के तरूण षर्मा एवं अनुराग सक्सेना ने मेयो कॉलेज अजमेर एवं सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!