श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में महन्त ईसरदास साहिब का 92 वां वार्षिक उत्सव तीन दिवसीय दिनांक 10 जनवरी, 2017 से 12 जनवरी, 2017 तक बडे धूम धाम व श्रध्दापूर्वक मनाया गया जिसका आज समापन हुआ । ं
महन्त स्वरूपदास नें बताया कि आज प्रातः 9 बजे से हवन प्रारंभ हुआ तथा दरबार साहब में प्रातः 10 बजे ध्वजा वंदना की गई । 11 बजे अखंण्ड पाठ साहब का भोग लगाया गया । इस अवसर पर महंत ईसरदास साहिब के तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के समापन पर आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए हरि षेवाधाम भीलवाडा के महामंण्डलेष्वर महंत स्वामी हंसराम साहब जी नें कहा कि सनातन संस्कृति ही हमारी पहचान है हमें देष और दुनिया में संस्कार सनातन संस्कृति की ही देन है । इस अवसर पर बडौदा से आये सांई परमानन्द सोनी नें भजन ‘‘रख त सांई ईसरदास ते वसे सदा संतन जी नगरी‘‘ तथा ‘‘आयो अेहणों डिंय् गुरूअ भाग जगायो आ‘‘ गाये गये । कार्यक्रम में किषनगढ से स्वामी श्यामदास जी इंदौर से सांई गुरूमुखदासजी,बडौदा से सांई परमानन्द सोनी,भीलवाडा से सांई गणेषदास,पुष्कर से साई हनुमान भाउ,मनोहर नन्द, भोपाल से सांई मोहनदास, राजकोट से सांई अमरलाल,उल्हासनगर से सांई साजनदास, अजमेर से सांई ईसरदास,स्वामी आत्मदास, साई गोतम, भाई फतनदास, भाई नारायणदास नें प्रवचन व आर्षिवचन में कहा कि संतो के बताए हुए अमूल्य वचनों को अपनें जीवन में उतारकर सेवा के मार्ग पर चलें । इस कार्यक्रम में प्रकाष जेठरा, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, नरेन शंकर सबनानी, राधाकिषन आहूजा, पार्षद मोहन लालवानी, मोहन कल्याणी, गोपी जीवनाणी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । दोपहर 1.30 बजे से आम भंण्डारा हुआ जिसमें सैकडों लोगों नें प्रसादी ग्रहण की । सांय 7 बजे समाधि साहब पर चादर चढाई गई एंव 8.00 बजे से भगत हुई व उसके बाद पल्लव(प्रार्थना) आर्षीवाद के साथ वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ ।
( महंत स्वरूपदास उदासी )
मो. 9414259513