अजमेर 13 जनवरी। मुख्यमंत्री को छात्रों की समस्याओं के लिये ज्ञापन देने गऐ राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सहित एन.एस.यू.आई. के नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर झूठे मुकदमे कायम करने के विरोध स्वरूप कांग्रेस शहर एन.एस.यू.आई. व छात्र नेताओं ने पुलिस प्रषासन के खिलाफ प्रर्दषन कर झूठे मुकदमे वापस लेने के लिये पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
एन.एस.यू.आई. के छात्र नेता 10 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष हनीष मारोठिया के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अजमेर यात्रा के दौरान विधि काॅलेज की मान्यता के साथ छात्र हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर उनसे मिलकर ज्ञापन देना चाहते थे प्रषासनिक हटधर्मिता के कारण छात्रों को मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया गया इसके विरोध स्वरूप छात्रों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा दिये थे। छात्रों की इस कार्यवाही से क्षुब्ध होकर पुलिस ने छात्रों को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्की उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार करते हुऐ उनहे थाने लेजाकर बंद कर दिया गया और छात्र नेताओं के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में झूठे मुकदमें कायम कर लिये।
शुक्रवार को पुलिस की इा दमनकारी नीति के खिलाफ छात्र समुदाय लांमबंद होगया और सुबह से ही छात्रों ने पूर्व एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष नौरत गुर्जर के नेतृत्व मे डाक बंगले ते जमा होना शुरू कर दिया जहां से छात्र नेताओं सहित राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष हनीष मारोठिया तथा नौरत गुर्जर की अगुवाई में छात्र जुलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट की और सरकार और पुलिस प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ रवाना हुऐ। कलेक्ट्रेट पहुंचते ही छात्र इतने आक्रोषित हो गऐ कि कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चढ़कर प्रर्दषन करने लगे यहा मौजूद पुलिस जाप्ते से भी छात्र नेताओं की कहा सुनी हुई।
जुलूस जिला कलेक्ट्रेट पहंुच कर सभा मे परिर्वतित हो गया जहां शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुऐ कहा कि प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वाले छात्रों पर पुलिस की कार्यवाही अंग्रेजी शासन की याद दिलाती है। उन्होने कहा कि पुलिस को पुलिस की तरह काम करना चाहिये ना कि भाजपा के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करना बंद करे। जैन ने कहा छात्रों पर कायम किये गऐ झूठे मुकदमे वापस होने तक संगठन इसकी निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। प्रषासन इस गलत फहमी मे ना रहे की यह मुख्यमंत्री की आखरी अजमेर यात्रा है। छात्रों को नौरत गुर्जर, एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष द्विवेन्द्र जादौन, हनीष मारोठिया, सर्वेष पारिक, ललित भटनागर, दिनाराम दौलिया, इष्वर राजौरिया मुजफ्फर भारती, सुनिल मोतियानी सबा खान ने संबोधित किया।
सभा के बाद विजय जैन के नेतृतव ने जिला पुलिस अधीक्षक नितिनद्वीप बल्गन को ज्ञापन सौंपते हुऐ पुलिस के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिन्होने छात्रों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया साथ ही प्रतिनिधी मंडल ने छात्र नेताओं के विरूद्ध थाना क्रिष्चियनगंज मे गैर जमानती धाराओं मे दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की पुलिस अधिक्षक को बताया गया की मुकदमें वापस नहीं लेने पर संगठन उग्र आंदोलन पर उतारू हो जाऐगा।
प्रर्दषन में नौरत गुर्जर, सर्वेष पारिक, सुकेष कांकरिया, श्याम प्रजापति, निर्मल पारिक, कमल बैरवा, चंदन सिंह, मनोज बैरवा, निर्मल बैरवाल, विवेक पाराषर, इमरान सिद्दीकी, लोकेष शर्मा, कैलाष कौमल, कुलदीप मीणा, रवि गुर्जर, सुदीप वाघेला, भगवान चैहान, अजीत चैपड़ा, रिछपाल चैधरी, पंकज छोटवानी, गौरव पाराषर, विष्वैष पारिक, कपील सारस्वत, अभिषेक सैनी, नवीन सोनी, षिवा गुर्जर, फरहान, राजपाल, राहुल आर्य, नितेष आर्यन, मनीष चैधरी, राहुल चांवरिया, मनीष सेठी, कैलाष जग्रवाल, दीपक धानका, नरेष सारवान, नमन जैन, राहुल मीणा, घनष्याम वर्मा, सागर मीणा, राहुल, पंकज जोधावत, राधेष्याम, विषाल शर्मा, गोपाल शर्मा केदार मीणा, सुरेन्द्र परिहार, हुमांयु खान, रवि, राजेष, शमषुद्दीन, अर्जुन, मनीष सैन, सौरभ जांगीड़, प्रदीप कुमार, मनीष चैधरी, धीरज पालड़िया, कितार्थ, नर्मता, कल्पना रावत, पूजा टांक गौरांकि पाराषर, मुकेष सबलानी, विदित, नमन जैन सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
भवदीय
नौरत गुर्जर/हनीष मारोठिया