अजमेर, 13 जनवरी। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत आगामी 19 जून से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई है। इस अभियान के तहत 15 जनवरी को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 9 सर्किल में कुल 31 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 15 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में 6, नागौर एवं प्रतापगढ़ में 5-5, राजसमंद में 4, भीलवाड़ा में 3, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर एवं डूँगरपुर में 2-2 लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में सरसी, बोहेड़ा, बिलोत, पांडोली, खोडिप एवं धगड मऊकलां में लगेंगे। नागौर सर्किल में बलाया, फिरोद, गोगेलाव, सोनेली एवं मीठडी में शिविर आयोजित होंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में साखथली खुर्द, सेमरथली, केसरियावद, सरीपीपली एवं कुपड़ा में आयोजित होंगे। राजसमंद सर्किल में रचेती, धानिम, सादडी एवं बोराज में आयोजित होंगे। भीलवाड़ा सर्किल में बीई, नेगडिया खेडा (शाहपुरा) एवं नेगडिया खेडा (सहाडा) में आयोजित होंगे। डूंगरपुर सर्किल मंे बासिया एवं बाठेडी में आयोजित होंगे। अजमेर सर्किल मंे ब्रिकचियावास एवं मांगलियावास में लगेंगे। झुंझुनूं सर्किल में राजोता एवं भोडाकी में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में करकाडा एवं नेतरवास में शिविर लगेंगे।
—000—
63 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 13 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत दिवसों में विभिन्न वृत्तांे के 68 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 63 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 12 लाख 23 हजार 4 रूपए क वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत दिवसों में की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 67 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं में 22 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 26 हजार 4 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ में 21 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 5 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 28 विद्युत कनेक्शन काटे गए।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी
अजमेर, 13 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री एन. एस. निर्वाण ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 14 जनवरी को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार 14 जनवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय मदार पर लगेगी जबकि पुष्कर सब-डिवीजन की सहायक अभियंता मुख्यालय पुष्कर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय सराधना पर आयोजित होगी।
—000—