जिला प्रषासन भाजपा के ऐजेन्ट के रूप में काम करना बंद करे

विजय जैन
विजय जैन
अजमेर 13 जनवरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि जिला प्रषासन भाजपा के ऐजेन्ट के रूप में काम करना बंद करे वर्ना कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है, उन्होने आरोप लगाया कि प्रषासन द्वारा घोषित किये गऐ सरकारी आयोजन में भाजपा प्रदेषाध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाना गैर कानूनी है। कांग्रेस ने मांग की है की इस आयोजन का तमाम खर्च भाजपा से वसूला जाऐ।
जैन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि 12 जनवरी को अजमेर के आजाद पार्क में भाजपा ने सरकारी आयोजन में सरकारी खर्च पर अपनी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मना लिया। इस जश्न में सीएम वसुंधरा राजे को आना था, लेकिन उनका दौरा रद्द होने के कारण प्रषासन व भाजपा नेताओं ने असंवैधानिक पद पर बैठे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी को सरकारी आयोजन में मुख्य भूमिका में प्रस्तुत कर संवैधानिक पदों की गरीमा को ठेस पहुचा दी यही वजह रही कि सरकारी खर्च पर आयोजित आम सभा को सफल बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी और सरकार में बैठे मंत्री और नेताओं ने सरकारी तंत्र का जमकर दुरूपयोग किया। यही कारण है कि सभा में आला प्रषासनिक अधिकारी भाजपा प्रदेषध्यक्ष अषोक परनामी सहित उपस्थित भाजपा के नेताओं की मिजाजपुर्सी व चापलूसी करते नजर आऐ।
जैन ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार इससे परेशान और हताश हो गई है और सभा की असफलता से घबराकर उन्होने कहा कि स्कूली बच्चों की जबरन उपस्थिति से आजाद पार्क को भर दिया गया स्कूली बच्चे सुबह से पुरस्कार के इंतजार में भूखे-प्यासे बैठे रहे इसके अलावा सभा मे प्रषासन ने ऐसी छात्राओं को भी जबरन बुलाया जिनकी शुक्रवार को परीक्षा थी जिसकी षिकायत बाल संरक्षण आयोग मे की जाऐगी। भाजपा पर निम्न स्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि भीड़ जुटाने में नाकाम रही भाजपा ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुऐ जिले भर में सरकारी मदद से ही चल रहे संस्थानों में लगे ग्रामीणों को भी आजाद पार्क बुलाया गया।
भीड़ जुटानें के लिये जिला प्रषासन के अफसरों ने भाजपा के घोषित ऐजेन्ट के रूप में काम करते हुऐ आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता नरेगा के श्रमिकों को जिले भर के एसडीओ, बीडीओ, बीईओ, तहसीलदार आदि को भीड़ जुटाने के निर्देश दिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के इस सरकारी आयोजन को फ्लाॅप शो करार देते हुऐ कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी गुरुवार को आजाद पार्क में आयोजित आमसभा में अपनी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाते रहे, मगर जिले की जनता ने उनके उद्बोधन में कोई रुचि नहीं दिखाना कार्यक्रम की विफलता को साबित करता है कि जनता सरकार के झूठे बखान को सुनना नहीं चाहती है।
उन्होन कहा कि भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष ने सभा मे दावा किया कि प्रदेश में भाजपा का शासन आने के बाद से बीमारू श्रेणी से बाहर आ गया है। लेकिन यह नहीं बता पाऐ कि उनकी सरकार इसके संदर्भ में क्या किया, जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश में कुपोषण, बेरोजगारी बढने के साथ ही प्रदेश की विकास दर निरन्तर घटी है। भाजपा ने मंदिरों को तोडने के साथ ही गौ-वंश की अनदेखी कर उसे अकाल मौत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति लचर है। भ्रष्टाचार व महँगाई चरम पर है।
जैन ने कहा कि प्रदेष की जनता ने भाजपा के झूठे स्वराज वाले नारे के बहकावे मे आकर महारानी को अंतिम मौका दिया था, इसका परिणाम यह हुआ कि राजस्थान भुख भय और अपराध का गढ बन गया, और अब बडी र्निलजता के साथ हर एक मोर्चे पर विफल राजस्थान की भाजपा अपनी सरकार के तीन साल के कुशासन की खुशीयां सरकारी खर्च पर मनाकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है और आम जनता की गाढी कमाई का पैसा सभा के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान के माध्यम से 470 एमओयू का दावा करने वाली सरकार सिर्फ 16 एमओयू के क्रियान्वयन की बात कह रही है जो बताता है कि सरकार करोड़ो रुपये खर्च करने के बाद भी निवेश आमंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से परेशान जनता को राहत दिलाने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के वादे, उनका क्रियान्वयन व विकास का नारा कागजों तक सीमित है।

error: Content is protected !!