अजमेर 19 जनवरी – भारतीय सिन्धु सभा की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आज 20 जनवरी को सांय 6 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, हिंगलाज माता पूजन के साथ रंगीन स्टीकर का विमोचन किया जायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कल 21 जनवरी को सुबह 8.30 बजे हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस पर हेमू कालाणी की मूर्ति डिग्गी चौक पर देश भक्ति कार्यक्रम व श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। रास बिहारी बॉस की पुण्य तिथी पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि इसी दिन चन्द्रवरदाई नगर ईकाई की ओर से सांय 6 बजे एक संगोष्ठी आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश भक्ति गीत व हेमू कालाणी के बलिदान पर प्रकाश डाला जायेगा।
(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री , मो.9413691477
