अजमेर 27/01/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर नें भाजपा नेता विनय कटियार द्वारा पिछले दिनों प्रियंका वाड्रा के विरुद्ध की गयी अपमानजनक व अश्लील टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने जारी बयान में बताया कि देश के प्रतिष्ठित परिवार की बेटी के विरुद्ध की गयी ओछी टिप्पणी को कटियार व भाजपा की ओछी मानसिकता का द्योतक बताया | जारी बयान में बताया कि कटियार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें देश व परिवार की बहु बेटियों के विरुद्ध इस प्रकार की गयी अनर्गल टिप्पणी कि ” प्रियंका वाड्रा से भी अधिक सुन्दर व गोरी चमड़ी वाली स्टार प्रचारक महिलाएं भाजपा पार्टी में भी हैं ” से देश की बहु- बेटियों व जनता को मानसिक आघात लगा है और इससे भाजपा पार्टी में इस तरह के नेता शामिल हैं का भी अहसास हुआ है और जनता को भाजपा के मानसिक दिवालियेपन का ज्ञान हो गया है | तीनों नेताओं ने भाजपा नेता कटियार द्वारा उपरोक्त की गयी अभद्र व अश्लील टिप्पणी को वापस लेने और श्रीमती प्रियंका गाँधी व देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कटियार के विरुद्ध करने की मांग की है |
मांग करने एवं पत्र पर हस्ताक्षर वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, एडवोकेट विकास अग्रवाल व एडवोकेट विवेक पाराशर, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, नीरू दोसाया, प्रह्लाद माथुर, मो. हनीफ अंसारी, एम्. के. अकबर आदि हैं|
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)