अजमेर पर हमको नाज है

स्वच्छता का दिया संदेश

IMG_20170127_163920अजमेर/ इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज ‘इन्टैक‘ के 34 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अजमेर चैप्टर द्वारा शुक्रवार शाम 5.30 बजे बारादरी पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नाट्यवृंद थियेटर अकादमी के युवा कलाकारों ने उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘हमारी जिम्मेदारी‘ के रोचक संवादों के द्वारा शहर की शान आनासागर व खूबसूरत बारादरी पर गंदगी फैलाने वालों पर कटाक्ष करते हुए इनको स्वच्छ रखने का संदेश दिया। अजमेर पे हमको नाज है गीत के माध्यम से अजमेर की प्रसिद्ध धरोहरों की जानकारी देते हुए ऐतिहासिक विरासत व पर्यटन स्थलों के संरक्षण व सफाई के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी का अहसास भी कराया।
नाटक में अंकित शांडिल्य, दिनेश खण्डेलवाल, निर्मल सहवाल, लखन चौरसिया, मोहित कौशिक, इमरान खान और नितेश माथुर ने विविध भूमिकाएं अदा कीं। युवराज वाही ने सहयोग किया। मंचन के उपरान्त पद्मश्री सीपी देवल व अजमेर चैप्टर के संयोजक महेन्द्र विक्रम सिंह के नेत्त्व में सभी नाट्य कलाकारों और इन्टैक के सदस्यों ने बारादरी पर फैली हुई प्लास्टिक की थैलियों और कचरे की सफाई भी की जिसे देशभर से वहाँ आए पर्यटकों ने सराहा। इस अवसर पर के.के.शर्मा, मुकेश मिश्रा, वीके अग्रवाल, जेपी भटी, सुभाष चांदना, अनिल लोढ़ा व अनिल माथुर सहित अनेक नागरिक व बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।

उमेश कुमार चौरसिया
निदेशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!