मित्तल हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत शर्मा व डॉ. सिद्धार्थ वर्मा देंगे परामर्श
अजमेर, 27 जनवरी। पुष्कर रोड, अजमेर स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पर रविवार 29 जनवरी को निःशुल्क कैंसर व न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर प्रातः 10 से 1 बजे तक लगेगा। शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा तथा न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा अपनी सेवाएं देंगे।
निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी, मस्तिष्क व स्पाइन सर्जरी दूरबीन के द्वारा किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल की सुपरस्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं में कैंसर व न्यूरो सर्जरी सहित कार्डियोलॉजी, हार्ट एंड वास्कुलर सर्जरी, गुर्दा रोग, मूत्र रोग भी शामिल हैं। यह सभी विभाग राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जुड़े हैं। डॉ मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा ऑपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत छूट अगले सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि शिविर में मुंह व गले, फेंफड़ों, महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह व स्तन, किडनी एवं प्रोस्टेट, हाथ-पैर तथा पेट सहित सभी प्रकार के कैंसर रोगी उपचार संबंधी परामर्श निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के एक्सीडेंट व ट्रोमा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट एवं कैंसर, मिर्गी(ताण), लकवा, माइग्रेन, कमर व गर्दन का दर्द, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, पुराना सिर दर्द व चक्कर आना, हाथ-पांव में कंपन व सुन्नपन, दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त कम होना, हाथ-पांवों का टेढ़ा होना, देर से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ आदि से पीड़ित व्यक्ति उनसे परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. वर्मा को सफदरजंग हॉस्पिटल एवं सर गंगाराम हॉस्पिटल, नई दिल्ली का अनुभव प्राप्त हैं। डॉ. वर्मा को स्पाइन सर्जरी, स्पाइन ट्यूमर, स्पाइन फेक्चर, डिस्क प्रोलेप्स या सियाटिका, स्पाइन और ब्रेन की बीमारियों का दूरबीन व छोटे चीरे द्वारा ऑपरेशन करने में विशेष दक्षता हासिल है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट,अहमदाबाद में अपनी सेवाएं देने के बाद लंबे समय से अजमेर में कैंसर रोगियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।