पी.टी.ई.टी. 2017 एवं 4 वर्षीय बी.ए. बीएड/बी.एससी. बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2017
अजमेर। बी.एड. कोर्स करने हेतु प्रवेश पूर्व परीक्षा पीटी.ई.टी. 2017 एवं 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएस सी बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा 2017 कराने की जिम्मेदारी महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय को दी गई है। इस हेतु महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। इस हेतु समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि इन दोनों प्रवेश पूर्व परीक्षओं हेतु परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 21 जनवरी से भरवाया जाना प्रारंभ किया जा चुका है।
इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री महोदय की कैशलेस को बढ़ावा देने को मध्यनजर रखते हुए अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट मोड जिसमें कि अभ्यर्थी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नैट बैंकिंग के माध्यम से अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इस हेतु नकद राशि जमा कराने हेतु ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से नकद भुगतान प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपने स्वयं के कम्प्यूटर अथवा मोबाईल पर आवेदन पत्र भर कर परीक्षा शुल्क ई-मित्र कियोस्क पर जाकर नकद जमा करवा सकते हैं।
समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पी.टी.ई.टी. प्रवेश पूर्व परीक्षा राज्य के विभिन महाविद्यालयों में द्वी वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु लगभग 95000 सीटों हेतु आयोजित करवाई जायेगी तथा इस परीक्षा हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अथवा स्नातक अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा अभ्यर्थी सीनियर सैकेण्डरी उत्तीर्ण अथवा इस वर्ष जो अभ्यर्थी सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा दे रहें हैं वे आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 4 वर्षीय उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश पूर्व परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश पूर्व परीक्षा हेतु सभी तैयारियां विश्वविद्यालय स्तर पर पूरी की जा चुकी है तथा इस हेतु पी.टी.ई.टी. कार्यालय पी-5 प्रोफेसर्स क्वार्टर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, परिसर अजमेर में खोला गया है। कार्यालय का दूरभाष सं. 0145-2787083 है। अभ्यर्थियों की समस्याओं के निदान हेतु हैल्पलाईन खोले जाने की भी व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक
पी.टी.ई.टी. 2017
मो. 9414007655
