महिला औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान गणतन्त्र दिवस पर सम्मानित

इस पुरस्कार से महिला उत्थान में अग्रणी साबित होगा अजमेर जिला

षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल से प्रषस्ती पत्र प्राप्त करते हुए प्राचार्य श्री राजकुमार
षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल से प्रषस्ती पत्र प्राप्त करते हुए प्राचार्य श्री राजकुमार
अजमेर, दिनांक 1 फरवरी, 2017। राजकीय महिला औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, अजमेर में Upgradation of 1396 govt iti’s through PPP Mode योजना वर्ष 2007-08 से प्रारम्भ हुई। वर्ष 2012 में उक्त योजना के अन्तर्गत सिविल कार्य (नवीन कार्यषालाओं एवं सैद्धान्तिक कक्षों का निर्माण) प्रारम्भ कराया गया। पूर्व में कई औद्योगिक सहभागीयों ने इसके उत्थान में अपना सहयोग दिया।
लेकिन केन्द्र सरकार की इस महती योजना को विषेष गति जनवरी 2016 से मिली। जबसे इस संस्थान को नये चैयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार जैन – प्रबन्ध निदेषक, विद्युत टेलीट्रोनिक्स लि., जयपुर का मार्गदर्षन प्राप्त होने लगा, क्योंकि श्री एन. के. जैन स्वयं एक अतिउत्साही उद्योगपति है व उनका ध्येय राज्य में स्किल डवलपमेन्ट पर सदैव रहा है, आप पूर्व में भी राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, ब्यावर को बतौर आई.एम.सी. चैयरमेन अपना मार्गदर्षन देते आ रहे है व उक्त संस्थान भी आज राज्य के अग्रणी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में शामिल है।
अब इसी कड़ी में ही श्री एन.के. जैन, चैयरमेन आई.एम.सी., राजकीय महिला औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, अजमेर के मार्गदर्षन में माह जनवरी 2016 से लेकर माह मई 2016 तक की अल्पावधि में एक उल्लेखनीय बड़ी यात्रा तय की है, जिसमें केन्द्र सरकार की उपरोक्त वर्णित अपग्रेडेषन योजना को उक्त अवधि में व्यापक गति प्रदान करते हुए पाँच नये व्यवसायों (1.इन्टीरियर डिजाईन एण्ड डेकोरेषन (2.फैषन डिजाइन एण्ड टेक्नोलोजी (3.बेसिक कॉसमेटोलोजी (4. कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिग असिस्टेन्ट (5. इन्फोरमेषन कप्यूनिकेषन टेक्नोलोजी एण्ड सिस्टम मेंटीनेस) का छब्टज् में सम्बन्धन कराया गया जो कि केन्द्र सरकार की उक्त अतिमहती योजना के क्रियान्वन में एक उल्लेखनीय उपलब्धी है एवं इस उपलब्धी के लिये राजकीय महिला औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान अजमेर के प्राचार्य श्री राजकुमार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह में माननीय षिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री वासुदेव जी देवनानी द्वारा सम्मानित किया गया जोकि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान के लिये गर्व एवं हर्ष का विषय है।

प्राचार्य राजकुमार व आई.एम.सी. सदस्य ओ.पी.भाटी ने बताया की इस सम्मान को ग्रहण करने के पश्चात् हमें पूरा विष्वास है कि महिला औद्योगिक प्रषिक्षण अजमेर महिलाओं के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा इस संस्थान में निम्नलिखित प्रषिक्षण की व्यवस्था हैः-

क्र.सं. व्यवसाय का नाम रोजगार के अवसर
1 इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक तकनिशियन, रेल्वे विभाग, ऊर्जा विभाग व निजी कम्पनियाँ
2 स्विंईग टेक्नोलोजी कपड़ा उद्योग व स्वरोजगार
3 इन्टीरियर डिजाईन एण्ड डेकोरेषन भवन निर्माण,बिल्डर्स एवं सिविल इंजीनियर
4 फैषन डिजाइन एण्ड टेक्नोलोजी वस्त्र उद्योग डिजाइनिंग व टेक्सटाइल उद्योग
5 बेसिक कॉसमेटोलोजी कॉसमेटिक व स्वरोजगार
6 कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिग असिस्टेन्ट आई.टी. सेक्टर, स्वरोजगार व ई-मित्र ईकाई आदि
7 इन्फोरमेषन कप्यूनिकेषन टेक्नोलोजी एण्ड सिस्टम मेंटीनेस इलैक्ट्रोनिक्स मैन्टीनेंस, नेटवर्किंग व स्वरोजगार

जिसमें जो छात्राऐं हुनर/स्किल सीख कर स्वाभिमान के साथ अपना जीवनयापन करना चाहती है उनके लिए ये संस्थान एक स्वर्ण अवसर के समान है, उच्च कोटि का इन्फ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी टेªनर इसमें चार चाँद लगा रहे है।
इसमें अजमेर के प्रमुख उद्योगपति श्री एस.डी.बाहेती, श्री आर.एस.चोयल, श्रीमती मुक्ता अग्रवाल व श्री रमेष तापड़िया भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है।
अतः पासआउट छात्राओं के उद्योगों में प्लेसमेन्ट का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।

(एन.के.जैन)
चैयरमेन
संस्थान प्रबंध समिति,
महिला औ. प्र.संस्थान
अजमेर (राज0)

error: Content is protected !!