ब्यावर, 02 फरवरी। महिला सशक्तिकरण के दौर में ब्यावर के समीपवर्ती ग्राम भोजपुरा निवासी एवं पूजा नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बतौर अध्यापिका कार्य चुकी हमलेता ने सेना के मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में लेफ्टिनेन्ट बनने का गौरव हांसिल किया है। वह 8 फरवरी 2017 से जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्रा में अपनी सेवाएं देंगी। हेमलता के पति प्रतापसिंह स्वयं सेना के आयुद्ध कौर में सेवाएं दे रहे हैं। इनकी माताजी श्रीमती यमुना चौहान मेडिकल विभाग से सेवानिवृत जबकि पिता शक्तिसिंह शिक्षा जगत से जुडे़ रहे हैं। खनन व भू-विज्ञान विभाग से सेवानिवृत नारायण सिंह की पुत्रावधू हेमलता ने बीएससी नर्सिंग डिग्री की शिक्षा पायी है और अब मिलिट्री के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करेगी।
होनहार प्रतिभा की धनी 31 वर्षीय हेमलता एवं उनके पति प्रतापसिंह ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सास-ससुर सहित सम्पूर्ण परिवार को देते हैं, जिनकी अभिप्रेरणा, मार्गदर्शन व सहयोग से इस मुकाम तक पहुंच पाई है। उल्लेखनीय है कि ब्यावर एरिया में एवं क्षेत्राय रावत राजपूत समाज में हेमलता प्रथम महिला है जो मेडिकल फील्ड अन्तर्गत सैना में लेफ्टिनेन्ट बन रही हैं। इस समाचार से उन्हें शुभचिन्तको की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं जिस हेतु वे सभी की आभार व्यक्त करती है। –00–
