सरवाड़:-[04-फरवरी-अजमेर]
28वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहद काटे 38 हजार के चालान। यातयात विभाग ने सुरक्षा अभियान के तहद जिला परिवहन अधिकारी केकडी अनिल पाण्डेय के नेतत्व में सरवाड़ अजमेर रोड़ आने जाने वाले मोटरसाइकिल व फोर-विलहर वाहनों के बस ड्राइवरों को पम्पलेट बाटकर यातायात नियमो का पालन करने की सलाह दी। पम्पलेट में 12 यातायात नियम लिखे हुए थे। यातयात सुरक्षा नियमो की ज्यादा से ज्यादा पालन करने की हिदायद दी। पमलेट बाटकर ज्यादा से ज्यादा लोगो जनजाग्रत किया।
बिना हेलमेट मोटर साईकिल व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को 150 से 200 रूपये के जुर्माना कर नसीहत दी। बिना हेलमेट मोटर-साईकिल पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर संख्या ज्यादा पाई गई। सुबह से शाम 5 बजे तक बिना हेलमेट 154 मोटर साईकिल व 23 फॉर विलहर गडियो पर बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर कुल 38 हजार का जुर्माना वसूल कर यातायात नियमो के पालन करने जी अपील की।
इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
मो:-9610747473