जवाजा ब्लॉक क्षेत्रा मंे पहुंचा मोबाईल वैन ’सुराजएक्सप्रेस’

1ब्यावर,4 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार मोबाईल वैन ’सुराज एक्सप्रेस’ जिला कलेक्टर कलेक्टर के निर्देशानुसार इन दिनों जवाजा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र व प्रमुख स्थलों पर पहुंच कर महिलाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में सार्थक जानकारी देकर उन्हें जागरूक करते हुए लाभ उठाने का संदेशा देने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्राी भामाशाह योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी दी जा रही है, राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों व उपलब्धियों से संबंधित प्रचार साहित्य वितरण, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति आदि के जरिये लोगों को इनका लाभ उठाने का संदेशा दिया जा रहा है।
इन पंचायतों में ग्रामीणों को किया लाभान्वित
पंचायत समिति जवाजा के विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन द्वारा प्रथम सप्ताह में लोटियाना, सरमालिया, ब्यावरखास, रूपनगर आदि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों को राज्य सरकार की उपलबिधयों, गतिविधियों एवं हितकारी कार्यक्रमों संबंधी विविध जानकारी देकर लाभान्वित किया गया है। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने क्षेत्राधीन कार्यरत संबंधित ग्राम सेवक को वांछित दिशा देकर वहां सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन से जुड़ी टीम के ग्राम पंचायत क्षेत्रा में पहुंचने पर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने हेतु सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधियां से भी सकारात्मक भूमिका लेकर लोगों को अवगत करवाएंगे।
ग्राम पंचायत बलाड व मालपुरा में आएगा रविवार को सुराज एक्सप्रेस
विकास अधिकारी जवाजा शिवदानसिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन द्वारा 5 फरवरी को ग्राम पंचायत बलाड व मालपुरा तथा 6 फरवरी को ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम एवं नून्द्रीमेन्द्रातान में ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने हेतु भ्रमण पर रहेगा।–00–
राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी 11 फरवरी को ब्यावर में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आमजन एवं अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील
ब्यावर, 4 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा ब्यावर मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में 11 फरवरी 2017 को सभी प्रकृति के विवादों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
तालुका विविधक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1, श्री प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, 138 एन.आई.एक्ट प्रकरण, एम.ए.सी.टी.प्रकरण, राजस्व, बैंकों के लेन-देन, बैंक प्री-लिटिगेशन आदि प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जाएंगे। अतः जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लम्बित हैं, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकेंगे।
समय एवं धन दोनों की बचत
तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा आमजन व अधिवक्ताओं से अपील है कि आगामी 11 फरवरी को ब्यावर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को निस्तारित करवा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के अध्यक्ष एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1 श्री प्रदीप कुमार वर्मा के अनुसार राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने में समय एवं धन दोनों की बचत होती हैं और साथ ही लम्बित प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण भी हो सकेगा

error: Content is protected !!