वासुदेव देवनानीअजमेर 10 फरवरी 2017। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को पत्र लिखकर शिक्षा राज्यमंत्री वसुदेव देवनानी की जांच के सन्दर्भ में लिखा है कि ‘‘स्व. शिक्षाकर्मी दिनेश शर्मा (कोटपूतली जयपुर) द्वारा अत्यन्त विषम परिस्थितियों में आत्महत्या करने एवं मृत्युपूर्व दिये गये लिखित सुसाईड नोट में सब कुछ साफ लिखें होने के पश्चात् भी राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, इस प्रकरण में कोई गिरिफ्तारी तक नहीं की गई। आपकों पूर्व में भी निवेदन किया गया परन्तु कोई संतोषजनक परिणाम नहीं निकला। हमने (ब्राह्मण समाज) माननीय प्रधानमंत्री को इस प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई और हमें यह सूचित करते हुए हर्ष होता है माननीय प्रधानमंत्री ने इस प्रकरण में कार्यवाही हेतु आपके प्रिंसिपल सेकेट्री राजस्थान को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु लिखा जिसकी सूचना मुझे भी पत्र द्वारा दी गई है। आपसे अनुरोध है इस प्रकरण की शीघ्र जाँच करें भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश करे तथा जिन परिस्थितियों में मृतक दिनेश शर्मा ने कथित आत्महत्या की उसके लिये दोषी राजस्थार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी के विरूद्ध जिन्हें भारत सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा दोषी माना गया है, के विरूद्ध इस कथित आत्महत्या प्रकरण की स्पष्ट जांच हेतु एक पत्र दिनांक 19 जनवरी 2017 मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जारी कर स्पष्ट जांच हेतु निर्देशित किया गया है व जांच रिपोर्ट भारत सरकार द्वारा मांगी गयी है। अतः इस कथित आत्महत्या जो कि हत्या ही है की निष्पक्ष जांच अतिशीघ्र की जाये तथा जांच होने तक माननीय मंत्री महोदय वसुदेव देवनानी को अविलम्ब मंत्री पद से मुक्त करे जिससे वह अपने पद का दुरूपयोग न कर सके तथा जांच को प्रभावित ना कर सके। जाँच निष्पक्ष हो, यह तब ही संभव है जब जाँच होने तक शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी को मंत्री पद से हटा दिया जावें वरना जाँच का कोई औचित्य नहीं रहेगा। पूर्ण आशा है आप दिवंगत आत्मा एवं पीडि़त परिवार जिसमें विधवा पत्नि एवं दो पुत्रियां है उनको न्याय मिल सकें।’’ मुख्यमंत्री जी को लिखे गये इस पत्र की एक प्रतिलिपि प्रधानमंत्री भारत सरकार व प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी भेंजी गयी है। इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ 19 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री कार्यालय से जो पत्र राजस्थान सरकार को प्राप्त हुआ है उसकी प्रति भी साथ भेजी जा रही है।
पं. सुदामा शर्मा
अध्यक्ष
राज. ब्राह्मण महासभा जिला अजमेर
मो.नं.ः 9828279376