लोगों ने प्राप्त की सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी
ब्यावर,10 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है ,जवाजा ब्लॉक में सुराज एक्सप्रेस ने शुक्रवार को कोटड़ा एवं काबरा पंचायत का दौरा किया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के ग्राम में पहुंचने ग्रामीण महिला पुरूषों ने उत्सुकता के साथ देखा तथा जनहितकारी जानकारी ली। सुराज एक्सप्रेेस टीम द्वारा मुख्यमंत्राी भामाशाह योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी देकर इसका पूरा लाभ उठाने का संदेश दिया।
सुराज एक्सप्रेस द्वारा शनिवार को सरवीना एवं राजियावास का भ्रमण
विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन द्वारा शनिवार 11 फरवरी को ग्राम पंचायत सरवीना एवं राजियावास का दौरा किया जाएगा। विकास अधिकारी ने बताया कि इसी तरह सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन 12 फरवरी रविवार को ग्राम पंचायत देवाता व नाईकला में एवं 13 फरवरी सोमवार को ग्राम पंचायत सुरड़िया व बड़कोचरा में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जाएगा।–00–
राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी 11 फरवरी को ब्यावर में
ब्यावर, 10 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा ब्यावर मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में शनिवार 11 फरवरी 2017 को सभी प्रकृति के विवादों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1, श्री प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, 138 एन.आई.एक्ट प्रकरण, एम.ए.सी.टी.प्रकरण, राजस्व, बैंकों के लेन-देन, बैंक प्री-लिटिगेशन आदि प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जाएंगे। अतः जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लम्बित हैं, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकेंगे।–00–
मेगा विधिक चेतना शिविर की तैयारियांे हेतु ब्यावर में 15 फरवरी को बैठक आहूत
ब्यावर,10 फरवरी। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की तैयारी तथा लाभान्वितों के चिन्हीकरण हेतु ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक 15 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे आहूत की गई है।
उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार उक्त बैठक तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1 ब्यावर के सभागार कक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारीगण नियत समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
युवा पंजीकरण महोत्सव
18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
ब्यावर, 10 फरवरी। ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा के ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली हैं, वे युवा पंजीकरण महोत्सव के दौरान 28 फरवरी तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर पीयूष समारिया ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपने क्षेत्रा से संबंधित बीएलओ से सम्पर्क करने की सलाह दी है।