अजमेर, 11 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लक्ष्यानुरूप गति लाएं ताकि आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश को तरक्की के पद पर आगे बढ़ाने तथा आमजन को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है। इन योजनाओ ंसे प्रत्येक वर्ग को राहत मिली है।
प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने समस्त योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान मुख्यमंत्राी की महती योजना है। जिससे जल के मामले में प्रदेश आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनेगा। इस योजना में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतते हुए इसमें लक्ष्य के अनुरूप कार्य समय पर करवाएं जाएं। जिले में द्वितीय चरण के तहत चिन्हित सभी कार्य समय पर शुरू कर दिए जाएं।
प्रभारी मंत्राी ने कहा कि विकास कार्यों में विधायक एवं सांसद मद से होने वाले कार्यों का विशिष्ट स्थान होता है। इस मद से जिन भी कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जानी है। उसे तत्काल जारी की जाए ताकि कार्य समय पर प्रारम्भ हो तथा समय पर ही पूर्ण हो तभी योजना का लाभ आमजन को मिल सकेगा। उन्होंने हिदायत दी की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हो तथा कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने आबकारी विभाग की दुकानों के संबंध में निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्रा में मुख्यतः राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास रात्रि 8 बजे के पश्चात कोई दुकान खुली नहीं रहे। दुकान खुली पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी अमल में लायी जाए।
श्री भडाना ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित तय समयानुसार बिजली दिया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शाम के समय बिजली कटौती की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसके लिए अधीक्षण अभियंता सुनिश्चित करें की शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं हो। उन्होने इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी फोन पर निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्राी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए। अब तक जिले के 38 हजार 550 लोगो को योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में एमआरआई की सुविधा शुरू हो चुकी है। डायलिसिस की सुविधा भी शीघ्र शुरू की जाएगी।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता पूरी तैयारी के साथ की जाए। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग समय पर तैयारी पूरी कर लें। उन्होने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कनेक्शन जारी करने के भी निर्देश दिए। श्री भडाना ने कहा कि अवैध कनेक्शनों के खिलाफ प्रत्येक गांव का लक्ष्य तय कर कार्यवाही की जाए। ब्यावर के जवाजा क्षेत्रा की जल प्रदाय योजना के लिए शीघ्र काम शुरू करवाया जाएगा।
प्रभारी मंत्राी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के सभी शहरी क्षेत्रों को भी खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक यह कार्य कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जिले में पहले ही लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान भी जल्द जारी करवाने की बात कही।
श्री भडाना ने वन विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बकाया कामों की स्वीकृति जल्द जारी करें। पुष्कर के डियर पार्क के लिए अतिरिक्त भूमि शीघ्र चिन्हित कर इस पर चार दीवारी बनवायी जाएगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गत बैठक की अनुपालना के साथ ही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों से राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभावार हुए कार्यक्रमों की सूचना सोमवार तक भिजवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, नसीराबाद विधायक श्री राम नारायण गुर्जर, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।