अजमेर 11 फरवरी 2017। कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग एवं एफ.डी.डी.आई. फुटवियर डिजाईन एण्ड डवलपमेंट इंस्टीटूयट, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, चमड़ा उद्योग में आय जनग गतिविधियां हेतु अजमेर के स्वंय सहायता समुह की महिलाओं के लिये 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ ओम शांति केन्द्र मलूसर रोड़ नानक का बेड़ा पर प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई योजनाओं के जरिये कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि जुते चप्पल बनाने वाले परिवार की महिलाओं को नई तकनीक से किस तरह लाभ पहुंचाये जिससे महिलायें स्वरोजगार होकर, आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होने कहा कि यह 60 महिलायें 30 दिवस में प्रशिक्षित प्राप्त कर स्वयं रोजगार कमाने लगेगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि यदि परिवार का मुखियां कमाता है और महिलायें भी यदि आय अर्जीत करने लगे तो बच्चों का लालन पालन व जीवन स्तर में सुधार आयेगा। साथ साथ अजमेर स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर केन्द्र के सहायक फैकेल्टी संजीव कुमार ने महिला को प्रशिक्षण के गुर सिखायें तथा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सामग्री का भी वितरण किया। स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची ने दिया।
मंच संचालन हीरालाल जींगर ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलायें व बालिकायें उपस्थित थी।
मण्डल अध्यक्ष
मुकेश खींची
मो. 7976042433