

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री राजा दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जुमलों से देश की जनता त्रस्त है। और उनकी कथनी और करनी में फर्क है।
श्री राजा दास आज एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान इण्डियन नेशनल कांग्रेस ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ से औपचारिक वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों मे जनता भाजपा को सबक सिखायेगी, श्री राजा ने आज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह मे जियारत की। पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना एवं ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किये!
श्री राजा के साथ असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रंजन बोरा, गोहाटी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी शिव कुमार बंसल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष असलम खान, कलीम कुरैशी, हिमान्शु राजन भारद्वाज, एम. डी. एस. युनिवर्सिटी छात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, दीपेन्द्र सिंह राठौड़, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री राजा ने अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भुपेन्द्र सिंह राठौड़ के एक साल का कार्यकाल होने पर गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सौरभ बजाड, कमल वर्मा, अजय वर्मा आदि उपस्थित थे।