
शहर कांग्रेस ने संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में मंगलवार को अजमेर की बिजली आपूर्ती को निजी कम्पनी को सौंपे जाने की कवायद के विरोध कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने निगम के चीफ इन्जीनियर बी.एस. रत्नु को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बिजली के निजीकरण पर पुरजोर विरोध दर्ज करते हुऐ सरकार द्वारा इसे वापस लेने पर जोर दिया। उन्होने आरोप लगाये कि सरकार के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के निर्णय करके राज्य सरकार अजमेर को निजी उद्ययोगपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहती है।
ज्ञापन मे सरकार को चैताया गया कि प्राईवेट कम्पनी को नये विद्युत कनेक्षन जारी करने का प्राधीकार भी टेण्डर अन्तर्गत दिया जाना प्रस्तावित है जो कम्पनी के हाथ में निर्धन, दूरस्त इलाकों में रहने वाले एवं गैर आबादी में रहने वाले नव विकसित कच्ची बस्तियों के लोगो के लिए विद्युत कनेक्षन से महरूम करने का एक प्रमुख औजार थमाया जा रहा है। निसन्देह निजी कम्पनी केवल वित्तीय लाभ देने वाले नये कनेक्षन ही प्रदान करेगी एवं जन उपयोगी दृष्टिकोण की उपेक्षा की जायेगी जिससे सरकार की घर-घर बिजली पहंुचाने की योजना, राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, दीनदयाल विद्युतिकरण योजना को गहरा आघात लगेगा।
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप जड़ते हुऐ आरोप लगाया कि सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित मापदण्डो के अनुसार किसी भी कम्पनी को ठेके पर लेने हेतु पाॅच वर्ष के न्युनतम अनुभव की शर्त अन्तर्निहित की गई थी किन्तु कुछ कम्पनियों को टेण्डर प्रक्रिया में शामिल करने के अविधिक उद्देष्य से इस समयाअवधि को घटाकर तीन वर्ष किया गया ताकि नेताओं की हितबद्ध कम्पनियों को इस लूट का लाभ पहंुचाया जा सके।
ज्ञापन मे इस तथ्य को प्रमुखता से उठाया गया कि जिस किसी कम्पनी को यह व्यवस्था सौंपी जायेगी उससे केवल दो माह की सिक्युरिटी राषि ली जायेगी जबकि उसे 240 माह का ठेका दिये जाने का प्रावधान है। इस प्रकार स्पष्ट है कि यह राजस्थान लोक उपापन में पारदर्षिता अधिनियम 2013 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है उल्लघन इस बात का है कि अधिनियम अनर्तगत ठेके पर लेने वाली निजी कम्पनी को ठेके के दौरान वसूली जाने वली कुल रकम का 5 प्रतिषत अमानत राषी जमा करवानी चाहिये क्योंकि एक अनुमान के अनुसार इस निजी कम्पनी के द्वारा 20 वर्षो की ठेका अवधि में 10800 करोड़ रूपये से भी अधिक की वसूली की जायेगी जिसकी 5 प्रतिषत अमानत राषी 500 करोड़ होती है जबकि ठेका प्राप्त करने वाली कम्पनी से इस वसूली के विरूद्ध परफोरमेन्स बैंक गारन्टी 34 करोड़ रूपये जमा करवाया जाना प्रस्तावित किया गया है जो किसी बड़े भ्रष्टाचार का संकेत है।
इससे पूर्व इन्डोर स्टेडियम के सभागार में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों, ब्लाॅक कमेटी, अग्रीम संगठनों एवं प्रकोष्ठों की कार्यकारिणीयों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आम बैठक की गई बैठक में अजमेर सिटी सर्कील की बिजली व्यवस्था को सरकार द्वारा फें्रन्चाईजी पर देने के निर्णय के खिलाफ आंदोलनत्मक रणनीति तय करने पर विचार किया गया।
बैठक मे शहर कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के इस जनविरोधी फैसले का पुरजौर विरोध करने का निर्णय लेते हुऐ आंदोलन की भावी रूपरेखा के र्निधारण का अधिकार संगठन के अध्यक्ष विजय जैन को दिया सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विजय जैन आंदोलन का जैसा स्वरूप तय करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ उसको अमली जामा पहनाने मे तत्पर होगा। बैठक के बाद कांगे्रसजन निगम के हाथीबाटा स्थित कार्यालय पर गऐ और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ परिसर में प्रवेष कर गऐ और निजीकरण के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता विजय जैन के नेतृत्व मे निगम के चीफ इन्जीनियर बी.एस. रत्नु के कक्ष मे घुसकर उनका घेराव किया तथा नारेबजी करते हुऐ मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
बैठक और ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री ललित भाटी, कमल बाकोलिया, उपाध्यक्ष कैलाष झालिवाल, प्रताप यादव, अषोक बिन्दल, विजय नागौरा, सुकेष कांकरिया, गुलाम मुस्तुफा, ललित भटनागर, मुजफ्फर भारती, कुलदीप कपूर, श्याम प्रजापति, प्रमिला कौषिक, लोकेष शर्मा, इमरान सिद्दीकी, रवि शर्मा, शब्बीर खान, सबा खान, शैलेन्द्र अग्रवाल, रषीद खान, प्रेमराज सोलंकी, अमोलक छाबड़ा, चन्द्रषेखर काकू, कैलाष कौमल, द्रोपती कोली, श्रवण टोनी, चंदन सिंह, भरत धोलखेड़िया, र्किती हाडा, बिपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, मनोज कंजर, शमषुद्दीन, हुमायु खान, मोहम्मद आजाद, वेद चैधरी, नवीन भाटी, बाल मुकंद टांक, राकेष चैहान, दिनदयाल शर्मा, कामना मिश्रा, मधु सोनी, गीता गुर्जर, मोहम्मद शाकिर, दिनेष शर्मा, अषोक शर्मा मनीष शर्मा, षिवराज भडाना, राजू ठोमरे, मनीष सेठी, महेन्द्र धानका, जोगिन्दर दुआ, राजकुमार पाडया, षिव बंसल, मनीष सैन अषोक सुकरिया, र्निमल बैरवाल, दिनेष के शर्मा, दीपक धानका, कालू खान चीता सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे संचालन ने किया।