राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष 17 को अजमेर में February 14, 2017 by associate अजमेर, 14 फरवरी। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत आगामी 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे राजकीय संग्रहालय अजमेर में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा प्रातः 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।