बैलून काइफोप्लास्टी से मित्तल हॉस्पिटल में हुआ इलाज

न्यूरो सर्जन डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने किया सफल ऑपरेशन
दो महीने से बिस्तर पर थी वृद्धा दूसरे ही दिन चलने में समर्थ

मित्तल हॉस्पिटल में बैलून काइफोप्लास्टी द्वारा वृद्धा का ऑपरेशन करते ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा एवं  टीम।
मित्तल हॉस्पिटल में बैलून काइफोप्लास्टी द्वारा वृद्धा का ऑपरेशन करते ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा एवं टीम।
ऑपरेशन के बाद वृद्धा सोमती देवी को चलाते हुए स्टाफ नर्स
ऑपरेशन के बाद वृद्धा सोमती देवी को चलाते हुए स्टाफ नर्स
अजमेर, 17 फरवरी। पुष्कर रोड, अजमेर स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने 83 वर्षीय वृद्धा सोमती देवी के रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर का बैलून काइफोप्लास्टी द्वारा सफल ईलाज कर उन्हें पीड़ा से मुक्त कर दिया। सोमती देवी ऑपरेशन से पूर्व विगत दो माह से बिस्तर पर ही थीं। ऑपरेशन के बाद अगले ही दिन से वह चलने-फिरने में समर्थ हो गई।
बकौल सोमती देवी दो माह पहले घर में पैर फिसलने के कारण वह गिर गई थीं। उस दिन के बाद से उनका चलना फिरना ही बंद हो गया था। चिकित्सकों ने उन्हें कम से कम दो माह तक पूर्ण विश्राम की सलाह दी थी। असहनीय दर्द व कमजोरी के कारण वह बिस्तर पर ही रहने लगीं किन्तु कोई राहत नहीं हुई। इन दो माह में बिस्तर पर हिलने-डुलने यहां तक कि पेशाब व शौच त्यागने में भी उन्हें बेहद तकलीफ होने लगी थी।
ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वृद्धा सोमती देवी को देखने के बाद उन्होंने बैलून काइफोप्लास्टी करने का निर्णय किया। डॉ सिद्धार्थ के अनुसार यह एक मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी की नवीनतम तकनीक है। इस तकनीक में एक सेंटीमीटर से भी छोटे चीरे के जरिए रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर वाले हिस्से को बैलून की मदद से ठीक करके उसमें बोन सीमेंट भर दी जाती है। उन्होंने बताया कि सोमती देवी के मामले में बिना किसी चीर-फाड़ के किए ऑपरेशन में करीब 45 मिनट का समय लगा। इस तकनीक का फायदा यह रहा कि मरीज अगले ही दिन से चलने-फिरने में समर्थ हो गया।
ऑपरेशन के लिए मरीज को तैयार करने में एनस्थेटिस्ट डॉ अशोक विजयवर्गीय, ओटी स्टाफ मुकेश शर्मा, हेमा व रामेश्वर का बड़ा योगदान रहा।
निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेंटर अजमेर में सभी प्रकार के एक्सीडेंट व ट्रोमा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट एवं कैंसर, मिर्गी(ताण), लकवा, माइग्रेन, कमर व गर्दन में दर्द, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, पुराना सिर दर्द व चक्कर आना, हाथ-पांव में कंपन व सुन्नपन, दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त कम होना, हाथ-पांवों का टेढ़ा होना, देर से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ आदि का विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार संभव है। मित्तल हॉस्पिटल अजमेर संभाग का एक मात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल है जहां एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं यथा हृदय रोग, हार्ट व वास्कुलर सर्जरी, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, ब्रेन व स्पाइन रोग, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हैं। ब्रेन व स्पाइन रोगियों की सर्जरी के लिए मित्तल हॉस्पिटल राज्यसरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत भी है।

error: Content is protected !!