शिविर के दौरान मांगों को लेकर दिया धरना

IMG-20170217-WA0148दौराई/ निकटर्ती ग्राम तबीजी में शुक्रवार को सम्पन्न हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याणकारी शिविर के दौरान पंचायत समिति पीसांगन के खिलाफ ग्रामीणों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गैना ने बताया कि कई समय से ग्रामीणों को पट्टे के लिए आश्वासन दिया जा रहा है। भारत शौच मिशन के तहत ग्रामीणों को अभी तक समय से भुगतान नहीं दिया गया है। जिला किसान सेना प्रमुख भंवरलाल सोनी ने बताया कि ग्राम में जलदाय विभाग की ओर से जगह जगह सड़के खोद दी गई है। इससे आए दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है। वहीं ग्राम में अभी तक नालियों का निर्माण नहीं होने से कई जगह निकासी नही है। इससे आए दिन ग्राम में गंदगी का आलम बरकरार है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर वे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!