अजमेर पोएट्स कलेक्टिव द्वारा बसंती काव्य संध्या 25 को जयपुर में

downloadअजमेर पोएट्स कलेक्टिव द्वारा बसंती काव्य संध्या शनिवार 25 फरवरी 2017 को हंगर बीट्स, शिप्रा पथ, मानसरोवर जयपुर में साय: 6:00 बजे से आयोजित किया जायेगा । इस काव्य संगोष्ठी में कई राज्यो के साहित्यकार, स्तंभकार, कवि एवं पत्रकार सम्मिलित होगें । डॉ. बजरंग सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुशीला शील की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी एवं अर्चना जैन ,निरुपमा चतुर्वेदी, पूनम, विनीता किरण, साधना प्रधान, अवनीन्द्र मान, मुकेश शर्मा, सहर नसीराबादी, राजीव नसीब, मीना सूद, मनीष, संजीव तिवारी, मज़हर साहब, अमित टंडन, शान्तनु बरार और शिवानी शर्मा प्रमुख कविगण होंगे । कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा द्वारा किया जायेगा ।

बसंती काव्य संध्या की संयोजक शिवानी शर्मा ने बताया कि शनिवार 25 फरवरी 2017 को हंगर बीट्स, शिप्रा पथ, मानसरोवर जयपुर में साय: 6:00 बजे से 9:00 बजे तक आगमन संस्थान द्वारा काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा

error: Content is protected !!