भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 27 व 28 फरवरी को

beawar-samacharब्यावर,23फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम बागलिया, बाड़ियाभाउ व खेड़ादांती में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 27 व 28 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 27 व 28 फरवरी को ग्राम बागलिया, बाड़ियाभाउ व खेड़ादांती हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जाएगा, अतः संबंधित पात्रा व्यक्ति नियत तिथि को शिविर में उपस्थित होकर नियमानुसार मुआवजा चैक प्राप्त कर सकेंगे। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
़अतीतमंड एवं नून्द्रीमालदेव में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीण लाभान्वित
ब्यावर, 23 फरवरी। गुरूवार को पंचायत समिति जवाजा के अतीतमण्ड एवं नून्द्रीमालदेव स्थित अटलसेवा केन्द्र पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर दौरान जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य करके संबंधित पंचायतवासियो ंको मौके पर ही राहत प्रदान की गई। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि शिविरमें पंचायतीराज तथा राजस्व विभागों सहित अन्य अधिकारियों की टीमंे, पूरी मुस्तैेदी के साथ ग्रामीणों को लाभान्वित कराने में जुटी रही।
अतीतमण्ड के शिविर में हुए विविध कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत अतीतमण्ड के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत एक कार्य 5 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत भी एक कार्य 5 लाख रूपये के स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 9 नामांतरणकरण कर 4 रास्ता प्रकरण निस्तारित किये गए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत की गई, 5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 7 पुराने भवन का विनियमितीकरण किया गया, 40 ओपीडी रोगियों का इलाज, 7 मलेरिया, 37 हिमेाग्लोबिन, 39 ब्लड सुगर व 37 बीपी संबंधी जांचें की गई, 10 पौधेां का रोपण किया गया, 1 फव्वारा संयंत्रा संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ, 120 पशुओं का टीकाकरण व 100 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 5 पशुओं हेतु बीमा प्रस्ताव तैयार किये, 2 पालनहार योजना के आवेदन प्राप्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3 वृद्धावस्था, 2 विधवा व 3 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृति ज़ारी की गई। भामाशाह योजना के तहत 6 सदस्यों का नामांकन कर 124 जनों को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, एनएफएसए के तहत 1241 राशनकार्ड की सीडिंग, 8 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन तथा 9 सोयलहैल्थ कार्ड योजना के तहत मिट्टी के नमूने एकत्राीकरण सहित अन्य कार्याें संबंधित कार्य शिविर में सम्पादित करके ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
नून्द्री मालदेव शिविर में भी हुए विभिन्न जनहितकारी कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव मंे आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 12 नामान्तरणकरण तस्दीक किये गए, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक खराब पाये गए हैण्डपम्प की मरम्मत की गई, एक टन ठोस कचरे का निस्तारण, 81 ओपीडी रोगियों का इलाज किया, 34 हीमोग्लोबिन, 44 बीपी, 34 बल्डशुगर व 22 मलेरिया जांचें की गई, 276 पशुओं को दवा वितरण किया, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 43 पशुओं हेतु बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा 2-2 ढीले तार व बिल संबंधी शिकायत निवारण, 3 सिंगलफैस मीटर दुरूस्त हुए, एनएफएसए के तहत 1605 राशनकार्ड की सीडिंग, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 22 वृद्धावस्था, 10 विधवा एवं 2 विशेष योग्यजन की पेंशन स्वीकृति जारी करने के साथ ही अन्य कई जनहितकारी कार्य कर ग्रामीणों को शिविर में राहत प्रदान की गई। –00–

error: Content is protected !!