अनेक रोगी हुए लाभांवित
अजमेर 27 फरवरी। पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में सोमवार 27 फरवरी 2017 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क हियरिगं व स्पीच चैकअप शिविर आयोजित किया गया जिसमें नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए हुए अनेक रोगी लाभांवित हुए। शिविर में कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रचना जैन नेे अपनी निःशुल्क सेवाएं कीं।
शिविर की जानकारी देते हुए डॉ. रचना जैन ने बताया कि शिविर में जन्म से मूक बधिर, आवाज की समस्या, खर्राटे, एलर्जी, निगलने में दिक्कत, कटे होंठ व तालु, चेहरे व जबड़े की चोट, गले का कैंसर, थायराइड, कान-नाक-गले संबंधी अन्य सभी समस्याओं से पीड़ित रोगियों ने परामर्श का लाभ उठाया। निदेशक सुनील मित्तल ने बताया शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों, ऑपरेशन एवं प्रोसीजर्स पर 20 प्रतिशत की छूट 7 दिवस तक प्रदान की जाएगी।