स्वस्थ अजमेर की दिशा में ठोस प्रयास श्रृंखलाबद्ध स्वास्थ्य शिविर-कलक्टर

नानकी पैलेस में लगे सुपरस्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकंड़ों लाभांवित
मित्तल हॉस्पिटल के हृदय, गुर्दा, मूत्र, कैंसर व ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ तथा शिशु सर्जन ने दी सेवाएं

MHRC (3)अजमेर 5 मार्च। कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि श्रृंखलाबद्ध स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अजमेरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा स्वस्थ अजमेर की कल्पना को साकार करने की दिशा में ठोस एवं सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर समाजसेवी संस्थाओं और चैरिटेबल ट्रस्टों के माध्यम से लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर जरूरतमंद तक राज्य सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सेतु का काम करते हैं।

कलक्टर गौरव गोयल रविवार को प्रकाश रोड नगरा स्थित नानकी पैलेस में आयोजित निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारम्भ करने के बाद जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। शिविर का आयोजन मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च संेटर, पुष्कर रोड अजमेर तथा जय अम्बे नव युवक सेवा ट्रस्ट, अम्बे माता मंदिर बजरंगगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सेठ श्री शंकरसिंह भाटी एवं स्व. श्रीमती बरजीदेवी भाटी चैरिटेबल ट्रस्ट शंकर नगर नगरा अजमेर के सौजन्य से किया गया था। शिविर में सैकंड़ों लोगों ने लाभ पाया। नानकी पैलेस, में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शिविर आयोजन का समय निश्चित किया गया था किन्तु पीड़ित और उनके परिवारजन प्रातः 9 बजे पहले से ही पंजीयन के लिए पहुंचने लगे।
unnamedकलक्टर गौरव गोयल के पहंुचने पर स्व सेठ श्री शंकरसिंह भाटी एवं स्व.श्रीमती बरजीदेवी भाटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमन्त भाटी ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया। मित्तल हॉस्पिटल की ओर से वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी व प्रबन्धक जनसम्पर्क सन्तोष गुप्ता ने स्वागत किया। जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टण्डन ने कलक्टर को माता की चुनरी ओढ़ाई और स्मृतिचिंह भेट किया। कलक्टर गोयल ने शिविर का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व रोगियों से बातचीत की। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि धार्मिक और सामाजिक ट्रस्टों को दान और चढ़ावे के माध्यम से मिलने वाले धन का जरूरतमंद पीड़ित मानव की सेवार्थ उपयोग उत्कृष्ट कार्य है। ऐसा सभी को करना चाहिए।

शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, डॉ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा, फिजीशियन विनोद बाकोडिया तथा शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ ने अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाए दीं।
हृदय की बीमारियों पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि से पीड़ित काफी रोगी पहुंचे, ब्रेस्ट कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगियों ने भी शिविर का लाभ उठाया। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ितों ने भी अपनी स्वास्थ्य संबंधित शंकाओं का समाधान पाया। शिविर में शिशु सर्जन भी खास तौर पर बच्चों के रोग निवारण के लिए निःशुल्क परामर्श देने को उपलब्ध रहे। फिजीशियन विनोद बाकोडिया ने मौसमी बीमारियों से पीड़ित अनेक मरीजों को परामर्श प्रदान किया।

ज्ञात रहे इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई एवं रोगियों को जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, बजरंगगढ़ चौराहा अम्बे माता मंदिर की ओर से 5 दिन की दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गईं। निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन योजनाओं की पात्रता नहीं रखने वाले निर्धन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।

मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के क्रम में यह पांचवां शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से वार्ड संख्या 30 से लेकर 44 तक करीब 15 वार्डवासियों और इसके आस-पास के क्षेत्रवासियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास रहा। उन्होंने बताया कि पूर्व में शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, भगवानगंज तथा लिटिल ब्लोसम सैकंडरी स्कूल दादीधाम मार्ग नर्सिंगपुरा, पंचौली चौराहा, तारागढ़ स्थित हजरत मीरॉ साहब र.अ की दरगाह, के जी एन हॉस्पिटल अंजुमन सैयद जादगान दरगाह शरीफ पर आयोजित शिविरों में सैकंड़ों पीड़ितों ने लाभ पाया है।

शिविर में इन संस्थाओं का मिला सहयोग——
शिविर में जय अम्बे नवयुवक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष करणसिंह, सचिव संदीप गौड़, प्रबंधक विजय शर्मा, जय अम्बे सेवा समिति की ओर से के के खन्ना, वयोवृद्ध श्रेत्रीय जनप्रतिनिधि रामबाबू शुभम, अखिल भारतीय युवा कोली समाज के रूपेन्द्र परिहार, शाक्यवार समाज विकास समिति के अशोक जरेनिया, रोजगार प्रशिक्षण केंद के सोहनलाल भारती, नशा मुक्त मिशन के सरदार जोगेन्दर सिंह, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवर गेट के मंजीत सिंह ,युवा विकास समिति भगवानगंज के सुनील लारा, शांति नगर विकास समिति के हेमराज बारोलिया, गणपति टेंट एवं इवेंट के विकास शर्मा, आदर्श नगर मित्रमंडल के अंकुर त्यागी, वार्ड सेवक धोलाभाटा बालमुकुन्द टांक, मनोज भाटी, नवीन भाटी, गणेश नवयुवक मंडल रामगंज के दिनेश शर्मा, डॉ जी एस बुदेला, मनीष सेन, कन्हैयालाल बुंदेल, कौशल चितौडिया, अखिल भारतीय नायक महासभा के रमेश नायक, हेमन्त नायक आदि अनेक विकास समितियों के प्रतिनिधियों ने सहयोग दिया।

शिविर में ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित———-

इस. अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामबाबू शुभम,प्रवीण भाटी, युवराज भाटी, सोहनलाल भारती, शिव बन्सल, वेदप्रकाश चौधरी, रिन्कु जोशी, लक्ष्मण सतवानी, मनीष चौरसिया, विकास शर्मा, छात्र नेता भगवान सिंह चौहान, सुनील लारा, पार्षद द्रोपदी कोली, निर्मल बैरवाल, कीर्ति हाडा, चंचल बैरवाल, योगेश भारती, खेमचन्द जौनवाल, रुपेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह बुन्देल, सन्तोष गुप्ता आदि ने सेवाएं दी! ललित वर्मा, गौपाल सिंह चौहान, चंदन सिंह, कौशल चंद, नौरत मल, श्रवण टोनी, भरत धौलखेड़िया, आदि उपस्थित रहे।
शिविर के समापन पर युवा उघोगपती व शिविर संयोजक हेमन्त भाटी ने आभार व्यक्त किया।

जय अम्बे सेवा समिति देगी 5 हजार की दवाएं निःशुल्क—
शिविर में पंजीकृत होने पर चिंहित मरीजों को चिकित्सक के निर्देश पर उपचार के बाद 5 हजार रुपए तक की दवाइयां जय अम्बे सेवा समिति, रेड क्रास भवन के पास जेएलएन मार्ग की ओर से रोगी को उपलब्ध कराई जाएंगी। समिति के सचिव के.के खन्ना ने यह घोषणा की है।

प्रबन्धक जनसंपर्क
सन्तोष कुमार गुप्ता/ 9116049809

error: Content is protected !!