पुलिस थाना सरवाड में 1 सद्दाम पुत्र सुलेमान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मल्हा मावड़ा थाना नुकड़ जिला सहारनपुर 2 श्री नाथू पुत्र उगमा जाति बैरवा उम्र 33 साल निवासी अजगरी थाना सरवाड़ जिला अजमेर 3 श्री महावीर पुत्र धुकल जाति बैरवा उम्र 30 साल निवासी केरियाकला थाना बोराडा जिला अजमेर 4 श्री भंवरलाल पुत्र रामलाल जाति भील उम्र 47 साल निवासी ताजपुरा थाना सरवाड़ जिला अजमेर को 185 एम.वी.एक्ट में गिरफतार किया गया।
2 वाहन चालकों के चालान बनाये
पुलिस थाना अलवर गंेट मे पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे श्री हरिपाल सिह थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कल दिनांक को 2 वाहन चालको द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चलाते हुऐ पाये जाने पर 2 वाहन चलाको के चालान बनाये गये।