आज रविवार दिनांक 5-3-17 को यूनाइटेड अजमेर मुहिम की ओर से एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेरवासियों के आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ बना कर अजमेर को विकास के पथ पर डालने के लक्ष्य को लेकर यूनाइटेड अजमेर विभिन्न संगठनों व सरकारी महकमो के साथ मैत्री मैच की शृंखला आयोजित कर रहा है ।
आज का मैच मेज़बान यूनाइटेड अजमेर व अजयमेरु प्रेस क्लब के मध्य खेला गया जिसे मेज़बान टीम ने 48 रनों से जीता ।
इस मैच में विशिष्ठ अतिथि राजकुमार गर्ग जी थे ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि आज के मैच में टॉस मेज़बान टीम के कप्तान इमरान अल्लारखा ने जीता व बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया । यूनाइटेड अजमेर ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर अजयमेरु प्रेस क्लब की टीम के समक्ष 198 रन का स्कोर खड़ा किया । इस के जवाब में प्रेस क्लब की टीम कुल 3 विकेट खो कर कुल 150 रन पर सिमट गयी ।
सर्वश्रेष्ठ नाबाद प्रदर्शन कर राहुल जयसवाल man of the match रहे । उन्होंने कुल 103 रन ( 7 छक्के व 7 चौक्के ) लगाए ।
सर्वश्रेष्ठ batsman प्रदीप सेन रहे व उन्होंने 60 रन बनाए ।
सर्वश्रेष्ठ bowler प्रवीण मोंटू ने कुल तीन विकेट लिए।
यूनाइटेड अजमेर की ओर से अनुपम ने 31 रन व अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से धीरेंद्र ने 45 रन बनाए ।
पूरे मैच के दौरान नरेंद्र सिंह चौहान , राजेंद्र गुंजल, आनंद अरोड़ा , सर्वेश्वर अग्रवाल ,सत्य नारायण झाला , विनीत लोहिया , अनिता भार्गव , संजय टाँक , सागर टाँक , मीना त्यागी आदि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने मोजूद रहे । कमल पुट्टि , सूर्यकांत पांडेय , दीपेन्द्र गौड़ , दीपक डाणी, ऐयाज आदि का इस मैच के दौरान विशेष सहयोग रहा ।