अलका दुधेड़िया महावीर इंटरनेशनल की अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक नियुक्त

IMG-20170305-WA0151अजमेर 5 फरवरी 2017
महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजयसिंह बापना द्वारा श्रीमती अलका दुधेड़िया को सत्र 2017-19 के लिये अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक (महिला सशक्तिकरण) नियुक्त किया गया है।
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि वीरा श्रीमती अलका दुधेड़िया महावीर इंटरनेशनल की वर्ष 2007 से आजीवन सदस्य हैं तथा वर्तमान में 2012 से अजमेर के सुनन्दा केन्द्र की वाईस चेयरपर्सन हैं तथा एपेक्स लेवल पर पूर्व में डिप्टी डायरेक्टर (महिला सशक्तिकरण) रही हैं। महावीर इंटरनेशनल के पुष्कर अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजन में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आपके पति वीर अनिल दुधेड़िया महावीर इंटरनेशनल फैलो हैं।

पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852

error: Content is protected !!