अजमेर, 6 मार्च। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत रविवार 5 मार्च को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 10 सर्किल में कुल 40 शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 765 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसमें से 448 लोगों को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। रविवार 5 मार्च को नागौर में 17, राजसमंद में 5, प्रतापगढ़ में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर एवं डूँगरपुर में 2-2 तथा उदयपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित शिविरों में प्राप्त 765 आवेदन में से 448 को सर्विस लाईन कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिनमें 314 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को तथा 134 कनेक्शन एपीएल परिवारों को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि नागौर में 306 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें 170 को बीपीएल विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। झुंझुनूं में कुल 90 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 23 बीपीएल तथा 67 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। राजसमंद में कुल 79 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 19 बीपीएल एवं 14 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। चितौड़गढ़ में कुल 73 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 36 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सीकर में कुल 53 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 22 बीपीएल एवं 31 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। डूंगरपुर में कुल 34 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 26 बीपीएल तथा 8 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। प्रतापगढ़ में कुल 31 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 10 बीपीएल एवं 13 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार भीलवाड़ा में कुल 30 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 8 बीपीएल परिवारों को एवं एक एपीएल परिवार को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। अजमेर में कुल 29 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया। उदयपुर में कुल 40 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया ।
