प्रदेशवासियों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा राजस्थान बजट 2017-18

विकास अग्रवाल
विकास अग्रवाल
चार्टर्ड अकाउंटेंट विकास अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत राजस्थान बजट 2017-18 में खासतौर पर अजमेर के व प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को भी निराशा ही हाथ लगी है | अजमेर संभाग के कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य थे जिन्हें बजट में शामिल तक नहीं किया गया है | पिछले कई वर्षो से अजमेर में बस स्टैंड स्थित पुरानी आरपीएससी भवन से मार्टिनडल ब्रिज तक बनने वाली एलिवेटेड रोड का इस बजट में भी कोई प्रावधान नहीं किया | इसके अतिरिक्त पेट्रोल व डीज़ल की आसमान छूती कीमतों पर वैट की दर कम नहीं करके आम जनता को निराश किया है | कर प्रणाली के सरलीकरण का भी इस बजट में कोई जिक्र नहीं किया है जिससे व्यापारी वर्ग हतोत्साहित हुआ है | कुल मिलाकर पेश किया गया बजट आंकड़ों का मायाजाल और कोरा कागजी पुलिंदा है जो कि राज्य सरकार द्वारा महज एक ओपचरिकता पूरी करने के लिए पेश किया गया है |

विकास अग्रवाल
चार्टर्ड अकाउंटेंट

error: Content is protected !!