बजट घोषाणाओं से किशनगढ़ को मिली कई सौगातें

vasundhara1. पं.स. एवं तहसील मुख्यालय अरांई में उपकोष कार्यालय की स्थापना।
2. निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्रीजी महाराज की स्मृति में पेनोरमा निर्माण लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत।
3. स्टेट हाईवे विकसित कराने की दिशा में रूपनगढ़ वाया जूणदा होते हुए नरेना तक 35 किमी मार्ग हेतु लगभग 30 करोड़ रूपये।
4. विधानसभा क्षेत्र की वंचित 13 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन पशु उपकेन्द्रों की स्थापना।
5. अन्नपूर्णा रसोई योजनान्तर्गत किशनगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र में भी आमजन को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक नाश्ता दोपहर एवं रात्रिकालीन भोजन की सुविधा रियायती दर पर।

तहसील मुख्यालय अरांई में उपकोष कार्यालय की स्थापना
क्षेत्रीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी के अथक प्रयासों से बजट 2017-18 की घोषणाओं में बिन्दू संख्या 309 के अन्तर्गत प्रदेश के 11 तहसील मुख्यालयों पर स्वतंत्र उपकोषालय की घोषणान्तर्गत तहसील मुख्यालय अरांई पर नवीन उपकोष कार्यालय की स्थापना की घोषणा की गई जिससे सम्पूर्ण अरांई परिक्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रमुख विभागीय कार्यालयों, विद्यालयों को विभिन्न विभागीय बिलों के भुगतान की सुविधा के साथ-साथ परिक्षेत्र के ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाले लगभग 10000 से भी अधिक पेंशनरों को विभिन्न पेंशनों के नियमित भुगतान की सुविधा का पूर्ण लाभ स्थानीय स्तर पर मिल जायेगा एवं उन्हें उक्त पेंशन लाभ के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न समस्याओं यथा नवीन पेंशन चालू कराना, पेंशन अकस्मात बन्द हो जाने पर पुनः चालू कराने आदि हेतु किशनगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर आने-जाने से मुक्ति मिल जायेगी। ज्ञात रहे कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी ने गत बजट सत्रों में विधानसभा नियमों के अन्तर्गत याचिका, तारांकित प्रश्न एवं नियम 131 के अन्तर्गत सदन का ध्यानाकर्षण कर उक्त उपकोष स्थापना की पुरजोर मांग रखी थी।
निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्रीजी महाराज की स्मृति में पेनोरमा
बजट घोषणा 2017-18 के बिन्दू संख्या 66 के अन्तर्गत प्रदेश में 4 नवीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक पौरातिक महत्व के स्थलों पर पेनोरमा निर्माण के अन्तर्गत 11 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करते हुए किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं विश्वविख्यात प्राचीनतम धार्मिक स्थली निम्बार्कपीठ सलेमाबाद में देवलोकवासी जगद्गुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज की स्मृति में पेनोरमा निर्माण की महती घोषणा यशस्वी मुख्यमंत्री महोदया ने कर महाराज श्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की। ज्ञात रहे कि गत माह जनवरी में निम्बार्कपीठ सलेमाबाद में युवाचार्य श्री श्यामशरण देवाचार्य जी के आचार्यपीठ पर पीठाधीश होने पर आयोज्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदया के आगमन पर क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी ने श्री श्रीजी महाराज की स्मृति को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने का अल्प निवेदन किया था।
रूपनगढ़ वाया जूणदा होते हुए नरेना तक 35 किमी मार्ग हेतु लगभग 30 करोड़ रूपये
बजट घोषणा 2017-18 के बिन्दू संख्या 18 के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य राजमार्गों के विकसित किये जाने के अन्तर्गत रूपनगढ़ से जूणदा होते हुए नरेना (जयपुर) मार्ग के 35 किमी राज्य राजमार्ग पर लगभग 30 करोड़ की लागत से सड़क सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य कराया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र की वंचित 13 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन पशु उपकेन्द्रों की स्थापना
बजट घोषणा 2017-18 के बिन्दू संख्या 116 के अन्तर्गत प्रदेश में 4160 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सालय की कोई ईकाई स्थापित नहीं होने के कारण आगामी वर्ष में चरणबद्ध तरीके से सभी वंचित ग्राम पंचायतों पर नवीन पशु चिकित्सा केन्द्र खोले जायंेगे जिसके अन्तर्गत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्रा.पं. मुख्यालय पाटन, खातोली, सरगांव, मालियों की बाड़ी, नलू, बुहारू एवं हरमाड़ा पं.स. किशनगढ़ तथा कालानाडा, मण्डावरिया, भामोलाव, गोठियाना, मनोहरपुरा एवं डबरेला पं.स. अरांई में भी नवीन पशु उपकेन्द्र स्थापित किये जायेंगे। ज्ञात रहे कि गत बजट सत्रों के अन्तर्गत विधायक श्री चौधरी द्वारा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के सभी ग्रा.पं. मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय की स्थापना की पुरजोर मांग रखी गयी थी।
अन्नपूर्णा रसोई योजनान्तर्गत किशनगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र में भी आमजन को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक नाश्ता दोपहर एवं रात्रिकालीन भोजन की सुविधा रियायती दर पर
बजट घोषणा 2017-18 के बिन्दू संख्या 263 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आगामी वर्ष से शहरी क्षेत्र के वाशिन्दों को रियायती दर अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत गुणवत्ता युक्त पौष्टिक नाश्ता, दोपहर एवं रात्रिकालीन भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें किशनगढ़ नगर परिषद क्षेत्र को भी सम्मिलित किया गया है। गत वर्ष यह योजना 15 दिसम्बर 2016 से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, झालावाड़, झालरापाटन, प्रतापगढ़, बारां, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में प्रारंभ की गयी थी।

error: Content is protected !!