अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को अकबर के किले का नाम बदल कर अजमेर का किला रखने पर धमकी भरा पत्र लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने आपसी रंजिश में अपने भाई-भाभी को फंसाने के इरादे से नाम बदलकर देवनानी को धमकी भरा पत्र भेजा था।
अजमेर जिले के कोतवाली थानाप्रभारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मामले में खुलासा किया। अजमेर के एसपी नितिनदीप बल्लगन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सैयद अजहर अब्बास है। वह पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है। आरोपी अब्बास की अपने भाई और भाभी से चल सम्पत्ति का विवाद चल रहा है। इसका बदला लेने के लिए अब्बास ने इरादे से पत्र लिखा था। उसने मंत्री देवनानी को 16 दिसम्बर 2016 को खादिम तरन्नुम चिश्ती के नाम से पत्र भेजा था, जो उसकी भाभी है और अजमेर के एक निजी स्कूल में पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में कार्य करती है। तरन्नुम से पूछताछ के बाद पुलिस ने संदेह होने पर जब आरोपी अब्बास को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तब उसने कबूला कि उसके भाई—भाभी को फंसवाने के लिए हीयह पत्र लिखा था। इनमें दो पत्र देवनानी को और दो पत्र अब्बास ने अपनी भाभी तरन्नुम को भेजे थे।