निगम द्वारा एक लाख 46 हजार 958 घरेलू कनेक्शन जारी

avvnl thumbअजमेर, 9 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक लाख 46 हजार 958 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख 17 हजार 11 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 29 हजार 947 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में भीलवाड़ा में 18 हजार 904 कनेक्शन जारी किये गये जबकि सीकर में 18 हजार 589, नागौर वृत में 18 हजार 481, प्रतापगढ़ में 15 हजार 127, झुंझुनूं में 14 हजार 145, उदयपुर में 13 हजार 973, अजमेर जिला वृत में 11 हजार 420, चितौड़गढ़ में 9 हजार 545, डूंगरपुर में 9 हजार 304, राजसमन्द में 5 हजार 992, बांसवाड़ा में 5 हजार 928 तथा अजमेर शहर वृत में 5 हजार 550 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 15 हजार 2 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 904 कनेक्शन, झुंझुनूं में 2 हजार 164, नागौर में एक हजार 774, भीलवाड़ा में एक हजार 719, उदयपुर में एक हजार 428, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 405, अजमेर शहर वृत में एक हजार 62, राजसमन्द में 718, चितौड़गढ़ में 663, बांसवाड़ा में 496, डूंगरपुर में 382 तथा प्रतापगढ़ में 287 कनेक्शन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!